बक्सरः बिहार के बक्सर में जमीन विवाद में मारपीट (Fight in land dispute in Buxar) की घटना सामने आई है. इस दौरान एक पक्ष के लोगों ने युवक के साथ मारपीट कर उसे कुएं में फेंक दिया. 30 फीट नीचे कुएं में गिरने के बाद युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. लोगों ने किसी तरह काफी मशक्कत के बाद युवक को बाहर निकालकर उसे अस्पताल में भर्ती कराया. घटना जिले के ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र के सेमरा गांव की बताई जा रही है. जहां जमीन विवाद में इस तरह की घटना को अंजाम दिया गया. एक जमीन की के लिए एक-दूसरे की जान के दुश्मन बन गए.
यह भी पढ़ेंः Samastipur Crime News : समस्तीपुर में दो लोगों पर ताबड़तोड़ फायरिंग, पूर्व मुखिया समेत 2 की मौत
काफी मशक्कत ते बाद युवक को निकालाः सूचना मिलते ही कुएं के पास लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. लोगों ने बांस की मदद से युवक को कुएं से निकालना चाहा लेकिन असफल रहे. इस दौरान परिजनों में कोहराम मचा रहा. युवक कुएं में गिरने से गंभीर रूप से जख्मी भी हो गया था. इसलिए उसे जल्दी निकालना जरूरी था. महिलाओं ने घर से साड़ी लाकर दी. साड़ी को जोड़कर कुआं में गिराया गया, जिसके सहारे युवक कुआं से बाहर आया. इसके बाद गंभीर रूप से जख्मी युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. साथ ही इसकी जानकारी पुलिस स्थानीय थाने पुलिस को दी गई.
जमीन विवाद का मामलाः ब्रह्मपुर थानाध्यक्ष बैजनाथ चौधरी ने बताया कि मामला आपसी जमीनी विवाद का है. दोनों सहोदर भाई है, जिसमें मारपीट हुई है. दोनों पक्ष के लोगों के द्वारा एक दूसरे पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. सेमरा गांव निवासी अवध बिहारी सिंह ने बताया कि पाटीदारों से जमीन को लेकर लेकर पुराना विवाद है. इसी विवाद को लेकर पाटीदारों ने उनके तथा उनके पुत्र के साथ मारपीट की. अवध बिहारी सिंह, पुत्र भोला सिंह, शिवजी सिंह और अयोध्या सिंह घायल है. भोला सिंह को दुसरे पक्ष ने कुएं में फेंक दिया. पीड़ित पक्ष ने कुएं में गिरे युवक का वीडियो भी पुलिस को दिया है, जिसमें देखा जा सकता है कि युवक को कुआं में फेंक दिया गया, जिसे काफी मश्क्कत से बाहर निकाला गया है.
"मामला आपसी जमीनी विवाद का है. दोनों सहोदर भाई है, जिसमें मारपीट हुई है. दोनों पक्ष के लोगों के द्वारा एक दूसरे पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. जख्मी को इलाज के लिए अस्पताल में भरर्ती कराया गया है, मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी." -बैजनाथ चौधरी, ब्रह्मपुर थानाध्यक्ष