ETV Bharat / state

बक्सर: होली पर बज रहे अश्लील गाने का महिला ने किया विरोध तो युवक ने मार दी गोली - बक्सर क्राइम न्यूज

बक्सर में अश्लील गाना बजाने का विरोध करना एक महिला को महंगा पड़ा. महिला द्वारा विरोध किए जाने पर नाराज युवकों ने महिला को गोली मार दी. फिलहाल महिला का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है. चिकित्सकों ने महिला को लगी गोली निकाल दी है.

Woman shot in Buxar
Woman shot in Buxar
author img

By

Published : Mar 29, 2021, 6:22 PM IST

बक्सर: मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पांडेय पट्टी गांव में डीजे पर अश्लील गाने बजा रहे युवकों का विरोध करना एक महिला को भारी पड़ गया. अश्लील गाना बजाने से रोकने पर नाराज मनचलों ने महिला को गोली मार दी. गोली लगने के बाद डीजे की धुन पर डांस करने वाले युवक डीजे को छोड़कर भाग निकले.

यह भी पढ़ें- बंगाल के रहने वाले 'बंगाली' का पटना में मर्डर, होटल में करता था काम

गांव में तनाव का माहौल
इस घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है. मिली जानकारी के अनुसार, पांडेय पट्टी के रहने वाले सिंहासन कुशवाहा के पुत्र वासुदेव सिंह के घर के समीप कुछ युवा डीजे बजाकर होली के अश्लील गीतों पर डांस कर रहे थे. जिसका विरोध करने पहुंची वासुदेव सिंह की पत्नी को डीजे के धुन पर नाच रहे एक युवक ने आक्रोशित होकर गोली मार दी.

raw
मुफस्सिल थाना

क्या कहते हैं अधिकारी
वहीं इस घटना को लेकर सदर डीएसपी गोरख राम ने बताया कि गाना बजाने को लेकर हुए विवाद में महिला के पैर में गोली लगी है. मामले की जांच कर आगे की करवाई की जा रही है. गौरतलब है कि होली में शांति व्यवस्था कायम करने के लिए जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन की सारी तैयारियों के बावजूद जिले के अलग अलग थाना क्षेत्र में कई छोटी बड़ी घटना घटित हुई है.

बक्सर: मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पांडेय पट्टी गांव में डीजे पर अश्लील गाने बजा रहे युवकों का विरोध करना एक महिला को भारी पड़ गया. अश्लील गाना बजाने से रोकने पर नाराज मनचलों ने महिला को गोली मार दी. गोली लगने के बाद डीजे की धुन पर डांस करने वाले युवक डीजे को छोड़कर भाग निकले.

यह भी पढ़ें- बंगाल के रहने वाले 'बंगाली' का पटना में मर्डर, होटल में करता था काम

गांव में तनाव का माहौल
इस घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है. मिली जानकारी के अनुसार, पांडेय पट्टी के रहने वाले सिंहासन कुशवाहा के पुत्र वासुदेव सिंह के घर के समीप कुछ युवा डीजे बजाकर होली के अश्लील गीतों पर डांस कर रहे थे. जिसका विरोध करने पहुंची वासुदेव सिंह की पत्नी को डीजे के धुन पर नाच रहे एक युवक ने आक्रोशित होकर गोली मार दी.

raw
मुफस्सिल थाना

क्या कहते हैं अधिकारी
वहीं इस घटना को लेकर सदर डीएसपी गोरख राम ने बताया कि गाना बजाने को लेकर हुए विवाद में महिला के पैर में गोली लगी है. मामले की जांच कर आगे की करवाई की जा रही है. गौरतलब है कि होली में शांति व्यवस्था कायम करने के लिए जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन की सारी तैयारियों के बावजूद जिले के अलग अलग थाना क्षेत्र में कई छोटी बड़ी घटना घटित हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.