ETV Bharat / state

Buxar Crime : बक्सर में युवक का अपहरण, रेलवे क्राॅसिंग के पास मिला बाइक और बैग - buxar crime news

बक्सर में अपहरण (kidnapping in buxar ) का मामला समाने आया है. बदमाशों ने युवक को उसके कार्यालय के पास से उठाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. जांच के क्रम में युवक की बाइक और बैग रेलवे क्राॅसिंग के पास मिली है. पढ़ें पूरी खबर..

बक्सर में युवक का अपहरण
बक्सर में युवक का अपहरण
author img

By

Published : Jan 12, 2023, 3:54 PM IST

बक्सर में युवक का अपहरण

बक्सर: बिहार के बक्सर में बदमाशों ने एक युवक का अपहरण (Youth kidnapped in Buxar) कर लिया है. हथियार के बल पर दिनदहाड़े एक युवक को किडनैप किया गया. इटाढ़ी रेलवे गुमटी के पास से युवक का बैग और बाइक मिली है. यह घटना मंगलवार की बताई जा रही है. युवक के परिजन ने बताया कि युवक को औद्योगिग थाना क्षेत्र के गोलंबर के पास से हथियार सटा कर उठाया गया है. इस घटना की बात जांच करने पहुंचे एसपी ने बताया कि मामले का अनुसंधान किया जा रहा है.

ये भी पढ़ेंः बक्सर में अपहृत कांग्रेस नेता के पुत्र का नदी से शव बरामद

एनजीओ में काम करता था युवकः जिस युवक का अपहरण किया गया है, उसकी पहचान सारीमपुर निवासी एहसान खान के पुत्र गहर खान के रूप में की गई है. युवक एक एनजीओ में कार्य करता था. एनजीओ के कार्यालय से वह दोपहर खाना खाने घर जाने के लिए निकला. उसी दौरान उसे हथियार बंद अपराधियों ने उठा लिया. युवक की बाइक व बैग इटाढ़ी रेलवे क्रासिंग पर मिली है. बताया यह भी जाता है कि अपहरण के पहले युवक ने अपने भाई को फोन पर घटना की सूचना दी थी, कि कुछ लोग उसको गोलम्बर के एनजीओ वाले ऑफिस में पिस्टल दिखा जान से मारने की धमकी दे रहे हैं.

मंगलवार को रेलवे क्राॅसिंग के पास मिली बाइक और बैगः पुलिस ने बताया कि मंगलवार को इटाढ़ी रेलवे क्रासिंग पर युवक की बाइक व बैग मंगलवार की दोपहर तकरीबन 1:30 बजे बरामद हुई थी. घटना की जांच कर रहे एसपी मनीष कुमार ने कहा कि एक युवक के अपहरण की जानकारी उन्हें मिली है. इस मामले का अनुसंधान किया जा रहा है और बदमाशों को पुलिस तलाश रही है.

एसपी मनीष कुमार
एसपी मनीष कुमार

सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है पुलिसः बक्सर में दिनदहाड़े एक युवक के अपहरण के बाद चारो तरफ चर्चा का विषय बना हुआ है. लोग अपराधियों के बढ़े मनोबल से सहमे हैं. इधर, डीआइयू प्रभारी राजेश मलाकार अपनी टीम के साथ एनजीओ कार्यालय व आस-पास के लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रहे है. उधर चर्चा यह भी है कि मामला प्रेम-प्रसंग से जुड़ा हुआ भी हो सकता है. बहरहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है

बक्सर में युवक का अपहरण

बक्सर: बिहार के बक्सर में बदमाशों ने एक युवक का अपहरण (Youth kidnapped in Buxar) कर लिया है. हथियार के बल पर दिनदहाड़े एक युवक को किडनैप किया गया. इटाढ़ी रेलवे गुमटी के पास से युवक का बैग और बाइक मिली है. यह घटना मंगलवार की बताई जा रही है. युवक के परिजन ने बताया कि युवक को औद्योगिग थाना क्षेत्र के गोलंबर के पास से हथियार सटा कर उठाया गया है. इस घटना की बात जांच करने पहुंचे एसपी ने बताया कि मामले का अनुसंधान किया जा रहा है.

ये भी पढ़ेंः बक्सर में अपहृत कांग्रेस नेता के पुत्र का नदी से शव बरामद

एनजीओ में काम करता था युवकः जिस युवक का अपहरण किया गया है, उसकी पहचान सारीमपुर निवासी एहसान खान के पुत्र गहर खान के रूप में की गई है. युवक एक एनजीओ में कार्य करता था. एनजीओ के कार्यालय से वह दोपहर खाना खाने घर जाने के लिए निकला. उसी दौरान उसे हथियार बंद अपराधियों ने उठा लिया. युवक की बाइक व बैग इटाढ़ी रेलवे क्रासिंग पर मिली है. बताया यह भी जाता है कि अपहरण के पहले युवक ने अपने भाई को फोन पर घटना की सूचना दी थी, कि कुछ लोग उसको गोलम्बर के एनजीओ वाले ऑफिस में पिस्टल दिखा जान से मारने की धमकी दे रहे हैं.

मंगलवार को रेलवे क्राॅसिंग के पास मिली बाइक और बैगः पुलिस ने बताया कि मंगलवार को इटाढ़ी रेलवे क्रासिंग पर युवक की बाइक व बैग मंगलवार की दोपहर तकरीबन 1:30 बजे बरामद हुई थी. घटना की जांच कर रहे एसपी मनीष कुमार ने कहा कि एक युवक के अपहरण की जानकारी उन्हें मिली है. इस मामले का अनुसंधान किया जा रहा है और बदमाशों को पुलिस तलाश रही है.

एसपी मनीष कुमार
एसपी मनीष कुमार

सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है पुलिसः बक्सर में दिनदहाड़े एक युवक के अपहरण के बाद चारो तरफ चर्चा का विषय बना हुआ है. लोग अपराधियों के बढ़े मनोबल से सहमे हैं. इधर, डीआइयू प्रभारी राजेश मलाकार अपनी टीम के साथ एनजीओ कार्यालय व आस-पास के लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रहे है. उधर चर्चा यह भी है कि मामला प्रेम-प्रसंग से जुड़ा हुआ भी हो सकता है. बहरहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.