बक्सर: भारत सरकार ने 14 जून को अग्निपथ योजना की घोषणा के बाद से लगातार आगजनी और विरोध प्रदर्शन (Protest against Agneepath scheme in Buxar) किया जा रहा है. जिसको देखते हुए गृहमंत्रालय के आदेश पर बक्सर समेत एक दर्जन से अधिक जिलों में इंटरनेट सेवा पिछले तीन दिनों से बन्द कर दिया गया है. बक्सर में इंटरनेट सेवा बन्द होने से परेशान हजारों लोग गंगा की तट पर पहुंचकर उत्तर प्रदेश से इंटरनेट कनेक्ट कर ऑनलाइन कामों का निष्पादन करने के लिए जद्दोजहद कर रहे हैं. इसी क्रम में शहर के जहाज घाट पर इंटरनेट चलाने के लिए पहुंचे चार युवकों ने गंगा नदी में स्नान के लिए छलांग लगा दी. इस दौरान एक युवक की गंगा नदी में डूबने से मौत हो गई. वहीं, तीन युवकों को मलाहों ने सही सलामत बचा लिया.
ये भी पढ़ें-बेतिया में नदी में डूबने से दो बच्चियों की मौत, खेत घूमने गई थी दोनों लड़कियां
गंगा में डूबने से युवक की मौत: घटना के बाद गंगा घाट पर मौजूद लोगों ने इसकी सूचना जिला प्रशासन के अधिकारियों को दी. जिसके बाद गोताखोरों के सहयोग से युवक के शव को बरामद कर लिया गया. इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है. मृत युवक की पहचान नगर थाना क्षेत्र के कोइरपुरवा के रहने वाले प्रकाश के रूप में हुई है. वह अपने 4 दोस्तों के साथ इंटरनेट चलाने के लिए गंगा नदी के तट पर पहुंचा था. इसी दौरान गर्मी से परेशान चार युवकों ने स्नान करने के लिए गंगा नदी में छलांग लगा दी. अधिक गहरे पानी में युवकों को डूबते देख मलाहों ने तीन युवकों को सही सलामत बचा लिया. जबकि, प्रकाश नामक युवक की डूबने से मौत हो गई. गोताखोरों के सहयोग से शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.
युवक के मौत के बाद परिजनों में मचा कोहराम: गंगा नदी में युवक की डूबने की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. परिजन रोते बिलखते गंगा नदी के तट पर पहुंचे. जिनके चीत्कार से गंगा तटों पर लोगो की भिंड उमड़ पड़ी. वहीं, इस घटना को लेकर प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि युवकों ने गंगा नदी के तट पर उत्तर प्रदेश से इंटरनेट कनेक्ट कर अपना काम निपटा रहे थे. इसी दौरान एक बोट पर सवार 5 युवक उत्तर प्रदेश के उजियार घाट की तरफ जाने लगे. नदी में कुछ दूर जाने के बाद 4 युवकों ने गंगा नदी में छलांग लगा दी. जबकि, एक युवक बोट पर ही बैठा रहा गया. अधिक गहरा पानी होने के कारण चारों युवक नदी में डूबने लगे. इसी दौरान मछली मार रहे मलाहों ने तीन युवकों को सही सलामत बचा लिया. जबकि, एक युवक की डूबने से मौत हो गई.
गंगा तट पर पसरा सन्नाटा: गौरतलब है कि इंटरनेट सेवा बंद होने से परेशान हर उम्र के लोग गंगा नदी के तट पर पहुंचकर उत्तर प्रदेश से इंटरनेट कनेक्ट कर अपने जरूरी कामों का निपटारा कर रहे हैं. इसी दौरान आज ये हादसा हो गया. जिसके बाद से गंगा के तट पर सन्नाटा फैल गया है. सभी लोग गंगा घाट से अपने घर को चले गये हैं.
"अभी स्थिति ये रही की, जब से इंटरनेट बंद हुआ है. बच्चे सब उत्तर प्रदेश से इंटरनेट कनेक्शन करने के लिए गंगा घाट पर आ रहे हैं. इसी क्रम में आज ये हादसा हो गया. बच्चे रह रहे है यहां पर. इसी दौरान सब नहाने की भी सोचते हैं. नाव से सब उस पार जा रहा है. पता चला कि उस पार से आने के क्रम में हादसा हो गया. नाव पर पांच बच्चे गये थे. उसमें से चार कुद गये. एक उपर रह गया. कुदने वाले में से तीन लोग बच गये."- प्रत्यक्षदर्शी
ये भी पढ़ें-बक्सर में मुंडन संस्कार के दौरान गंगा नदी में हादसा, दो हिस्सो में टूटी नाव डूबी