ETV Bharat / state

बक्सर: युवक की चाकू गोद कर हत्या, बगीचे में फेंकी मिली लाश - बगीचे में फेंकी मिली लाश

बक्सर के कृष्णा ब्रम्ह थाना क्षेत्र में युवक की चाकू गोद कर हत्या करने का मामला सामने आया है. घटना के बाद युवक की लाश के बगीचे में फेंक दिया गया.

बक्सर
बक्सर
author img

By

Published : Nov 14, 2020, 1:40 AM IST

बक्सर: जिले के कृष्णा ब्रम्ह थाना क्षेत्र में उस समय सनसनी फैल गई जब एक बगीचे में युवक शव पड़ा मिला. स्थानीय लोगों ने शव को देखा और पुलिस को सूचना दी. जानकारी के मुताबिक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई और शव को बगीचे में फेंक दिया गया.

घटना कृष्णाब्रह्म थाना के हरखाई मठिया गांव की है. मृतक की पहचान जनार्दन गिरी के पुत्र विमलेश गिरी (28) के रूप में हुई है. ग्रामीणों ने गांव से सटे बगीचे में शुक्रवार अहले सुबह उसका शव देखा.

स्थानीय लोगों ने दी जानकारी
ग्रामीणों की मानें तो विमलेश गिरी के शरीर पर कई जगह गहरे जख्म के निशान थे. जिसे देखकर ऐसा लग रहा था कि बड़े ही निर्मम तरीके से उसकी हत्या की गई. वहीं परिजनों का कहना है कि गुरुवार की शाम उसे फोन कर किसी ने बुलाया था. जिसके बाद वह घर नहीं लौटा और अगले दिन उसका शव मिला.

जांच में जुटी पुलिस
बगीचे में शव को देखचे ही लोगों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार सिंह ने कहा कि मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस टीम जांच में जुट गई है. जल्दी ही मामले का खुलासा कर लिया जाएगा.

बक्सर: जिले के कृष्णा ब्रम्ह थाना क्षेत्र में उस समय सनसनी फैल गई जब एक बगीचे में युवक शव पड़ा मिला. स्थानीय लोगों ने शव को देखा और पुलिस को सूचना दी. जानकारी के मुताबिक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई और शव को बगीचे में फेंक दिया गया.

घटना कृष्णाब्रह्म थाना के हरखाई मठिया गांव की है. मृतक की पहचान जनार्दन गिरी के पुत्र विमलेश गिरी (28) के रूप में हुई है. ग्रामीणों ने गांव से सटे बगीचे में शुक्रवार अहले सुबह उसका शव देखा.

स्थानीय लोगों ने दी जानकारी
ग्रामीणों की मानें तो विमलेश गिरी के शरीर पर कई जगह गहरे जख्म के निशान थे. जिसे देखकर ऐसा लग रहा था कि बड़े ही निर्मम तरीके से उसकी हत्या की गई. वहीं परिजनों का कहना है कि गुरुवार की शाम उसे फोन कर किसी ने बुलाया था. जिसके बाद वह घर नहीं लौटा और अगले दिन उसका शव मिला.

जांच में जुटी पुलिस
बगीचे में शव को देखचे ही लोगों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार सिंह ने कहा कि मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस टीम जांच में जुट गई है. जल्दी ही मामले का खुलासा कर लिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.