ETV Bharat / state

Buxar News: 2 बार शिलान्यास लेकिन फिर भी नहीं बना डुमरांव मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, 5 साल में बाउंड्री तक नहीं - डुमरांव मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल

बक्सर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने डुमरांव मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल का दो बार शिलान्यास किया, लेकिन इसके 5 साल के बाद भी बाउंड्री का कार्य पूरा नहीं हुआ है. 2021 में ही इसे बनकर तैयार होना था. अब 2023 में भी काम पूरा होता नहीं दिख रहा है. अधूरे कार्य से इलाके के लोग काफी दुखी हैं.

बक्सर में मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल
बक्सर में मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल
author img

By

Published : Jun 12, 2023, 2:23 PM IST

Updated : Jun 12, 2023, 2:31 PM IST

बक्सर में मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल का काम अधूरा

बक्सर: बिहार के बक्सर में 2019 के लोकसभा चुनाव से ठीक पहले लोगों को बिहार सरकार ने एक बड़ी सौगात दी थी. जिला मुख्यालय से 15 किलोमीटर दूर शहनाई के जादूगर के नाम से विख्यात उस्ताद विस्मिल्ला खां के जन्म स्थली डुमरांव शहर के पशु प्रजनन प्रक्षेत्र में 515 करोड़ की लागत से 500 बेड के मेडिकल कॉलेज एंड होस्पिटल का शिलान्यास भारत सरकार के तत्कालीन स्वास्थ्य परिवार कल्याण राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने किया था. उस समय इलाके के लोगों को इस बात की जानकारी दी गई थी यह मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल केंद्र सरकार के सहयोग से बिहार सरकार बनवा रही है, जो 2021 तक बनकर तैयार हो जाएगा.

पढ़ें-DMCH में डॉक्टरों और नर्सों की लड़ाई में मरीज की जान पर आफत, लीपापोती में जुटे अस्पताल अधीक्षक

सीएम ने दूसरी बार किया शिलान्यास: डुमरांव शहर में मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल को वर्ष 2021 में ही बनकर तैयार हो जाना था. लेकिन बिहार में एनडीए गठबंधन टूटने के दो माह बाद दूसरी बार 21 अक्टूबर 2022 को सीएम नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने दूसरी बार इसका शिलान्यास किया. फिलहाल 5 साल का समय गुजरने वाला है और अब तक 25 एकड़ के इस भूखंड पर हॉस्पिटल बनना तो दूर सरकार बाउंड्री तक भी नहीं करा पाई है. सारी बाधाओं को पार करने के बाद भी केवल कागजो पर ही इस मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल का निर्माण कार्य सरपट दौड़ नजर आ रहा है.

2025 तक बनवाने का दावा: 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान तत्कालीन केंद्रीय स्वास्थ्य परिवार कल्याण राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने जब इसका शिलान्यास किया था. उस दौरान स्थानीय लोगों को इस बात की जानकारी दी गई थी कि केंद्र सरकार के सहयोग से इस मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल का निर्माण कार्य 2021 तक पूरा कराया जाएगा. हालांकि जब नीतीश कुमार ने इसका शिलान्यास दूसरी बार किया तो उस समय यह बताया गया कि विशुद्ध रूप से यह बिहार सरकार का फंड है और वही इस मेडिकल कॉलेज और अस्पताल को बनवा रही है. एक बार फिर दोनों सरकारे 2024 में लाभ लेने की कवायद में जुट गई है और इसे 2025 तक बनवाने का दावा कर रही है.

क्या कहते हैं स्थानीय विधायक?: अब तक इस मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल की बाउंड्री तक नहीं होने के सवाल पर महागठबंधन के स्थानीय विधायक अजीत कुमार सिंह दावा किया है कि 2025 तक काम पूरा हो जाएगा और इसमें केंद्र सरकार का कोई अनुदान नहीं है. गौरतलब है कि 2024 के लोकसभा चुनाव को सर पर देख एनडीए एवं महागठबंधन के नेता एक बार फिर इस मेडिकल कॉलेज के नाम को लेकर लोगों की सहानुभूती हासिल करने में लगे हुए हैं. भले ही 5 साल में बिल्डिंग बनाना तो दूर सरकार उसकी बाउंड्री तक भी नहीं करा पाई है.

"2025 तक काम पूरा हो जाएगा और इसमें केंद्र सरकार का कोई अनुदान नहीं है. बिहार में एनडीए गठबंधन टूटने के दो माह बाद दूसरी बार 21 अक्टूबर 2022 को सीएम नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने दूसरी बार इसका शिलान्यास किया. जिसके बाद इसका कार्य शुरू कर दिया गया है."- अजित कुमार सिंह भाकपा विधायक

बक्सर में मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल का काम अधूरा

बक्सर: बिहार के बक्सर में 2019 के लोकसभा चुनाव से ठीक पहले लोगों को बिहार सरकार ने एक बड़ी सौगात दी थी. जिला मुख्यालय से 15 किलोमीटर दूर शहनाई के जादूगर के नाम से विख्यात उस्ताद विस्मिल्ला खां के जन्म स्थली डुमरांव शहर के पशु प्रजनन प्रक्षेत्र में 515 करोड़ की लागत से 500 बेड के मेडिकल कॉलेज एंड होस्पिटल का शिलान्यास भारत सरकार के तत्कालीन स्वास्थ्य परिवार कल्याण राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने किया था. उस समय इलाके के लोगों को इस बात की जानकारी दी गई थी यह मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल केंद्र सरकार के सहयोग से बिहार सरकार बनवा रही है, जो 2021 तक बनकर तैयार हो जाएगा.

पढ़ें-DMCH में डॉक्टरों और नर्सों की लड़ाई में मरीज की जान पर आफत, लीपापोती में जुटे अस्पताल अधीक्षक

सीएम ने दूसरी बार किया शिलान्यास: डुमरांव शहर में मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल को वर्ष 2021 में ही बनकर तैयार हो जाना था. लेकिन बिहार में एनडीए गठबंधन टूटने के दो माह बाद दूसरी बार 21 अक्टूबर 2022 को सीएम नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने दूसरी बार इसका शिलान्यास किया. फिलहाल 5 साल का समय गुजरने वाला है और अब तक 25 एकड़ के इस भूखंड पर हॉस्पिटल बनना तो दूर सरकार बाउंड्री तक भी नहीं करा पाई है. सारी बाधाओं को पार करने के बाद भी केवल कागजो पर ही इस मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल का निर्माण कार्य सरपट दौड़ नजर आ रहा है.

2025 तक बनवाने का दावा: 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान तत्कालीन केंद्रीय स्वास्थ्य परिवार कल्याण राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने जब इसका शिलान्यास किया था. उस दौरान स्थानीय लोगों को इस बात की जानकारी दी गई थी कि केंद्र सरकार के सहयोग से इस मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल का निर्माण कार्य 2021 तक पूरा कराया जाएगा. हालांकि जब नीतीश कुमार ने इसका शिलान्यास दूसरी बार किया तो उस समय यह बताया गया कि विशुद्ध रूप से यह बिहार सरकार का फंड है और वही इस मेडिकल कॉलेज और अस्पताल को बनवा रही है. एक बार फिर दोनों सरकारे 2024 में लाभ लेने की कवायद में जुट गई है और इसे 2025 तक बनवाने का दावा कर रही है.

क्या कहते हैं स्थानीय विधायक?: अब तक इस मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल की बाउंड्री तक नहीं होने के सवाल पर महागठबंधन के स्थानीय विधायक अजीत कुमार सिंह दावा किया है कि 2025 तक काम पूरा हो जाएगा और इसमें केंद्र सरकार का कोई अनुदान नहीं है. गौरतलब है कि 2024 के लोकसभा चुनाव को सर पर देख एनडीए एवं महागठबंधन के नेता एक बार फिर इस मेडिकल कॉलेज के नाम को लेकर लोगों की सहानुभूती हासिल करने में लगे हुए हैं. भले ही 5 साल में बिल्डिंग बनाना तो दूर सरकार उसकी बाउंड्री तक भी नहीं करा पाई है.

"2025 तक काम पूरा हो जाएगा और इसमें केंद्र सरकार का कोई अनुदान नहीं है. बिहार में एनडीए गठबंधन टूटने के दो माह बाद दूसरी बार 21 अक्टूबर 2022 को सीएम नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने दूसरी बार इसका शिलान्यास किया. जिसके बाद इसका कार्य शुरू कर दिया गया है."- अजित कुमार सिंह भाकपा विधायक

Last Updated : Jun 12, 2023, 2:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.