ETV Bharat / state

50 हजार के लिए विवाहिता की हत्या, फरार ससुराल वालों को खोजने में लगी है पुलिस - buxar crime update news

बक्सर के धनसोई थाना क्षेत्र के जमुनी डिहरा गांव में 24 वर्षीय विवाहिता की गला दबाकर हत्या कर दी गई है. मामला दहेज प्रताड़ना का बताया जा रहा है. वहीं घटना के बाद ससुराल वाले फरार हैं.

buxar
दहेज के लिए महिला की हत्या
author img

By

Published : Apr 12, 2021, 2:20 PM IST

बक्सर: जिले से दहेज को लेकर महिला की हत्या करने की घटना सामने आई है. बताया जा रहा है कि महिला के ससुराल वाले उसे 50 हजार रुपये दहेज के लिए लगातार प्रताड़ित कर रहे थे. इसी बीच रविवार को महिला की तबियत खराब होने की सूचना उसके मायके वालों को दी गई. जब मायके वाले पहुंचे तक ससुराल के लोग लड़की की अर्थी उठा चुके थे. इलाके में यह घटना चर्चा का विषय बनी हुई है.

इसे भी पढ़ें: मोटरसाइकिल की डिमांड पूरी नहीं हुई तो पत्नी की ले ली जान, आरोपी समेत पूरा परिवार फरार

दो साल पहले हुई थी शादी
जानकारी के अनुसार, मामला धनसोई थाना क्षेत्र के रसेन पंचायत के जमुनी डिहरा गांव का है. जहां दहेज लोभियों ने 24 वर्षीय विवाहिता की की गला दबाकर हत्या कर दी है. इस पूरे मामले को लेकर महिला के मायके वालों ने थाने में पति, सास, ससुर, ननद समेत 5 लोगों पर दहेज के लिए हत्या करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है. मृत महिला की मां सुनीता देवी ने अपने आवेदन में कहा है कि उनकी बेटी की शादी जमुनी डिहरा के नथुनी सिंह के पुत्र नरेंद्र सिंह के साथ तकरीबन 2 साल पहले हुई थी. बाद में ससुराल वाले उसकी बेटी को 50 हज़ार रुपये दहेज के लिए परेशान करने लगे.

पुलिस को देख शव छोड़ फरार हो गए ससुराल वाले
आवेदन में कहा गया है कि इसी बीच नरेंद्र सिंह की बहन की शादी तय हो गई, उस शादी में होने वाले खर्च की भरपाई के लिए पुनः पैसों की मांग बेटी के ससुराल पक्ष की ओर से की गई. इसी बीच रविवार की देर शाम मृतका के ससुराल वालों ने उसके मायके वालों को यह सूचना दी कि उसकी तबीयत खराब है. सूचना मिलने के बाद मायके वालों के पहुंचने से पहले ही, ससुराल वाले शव को लेकर दाह संस्कार के लिए निकल गए थे.

पुलिस कर रही है छापेमारी
बताया जाता है कि मायके के लोगों ने पूरी घटना का जिक्र पुलिस के सामने किया. जिसके बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस को देखकर ससुराल के लोग विवाहिता का शव छोड़कर मौके से फरार हो गए. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी है. इस घटना की जानकारी देते हुए धनसोइ थानाध्यक्ष रोशन कुमार ने बताया कि मृतका की मां सुनीता देवी के लिखित आवेदन पर मृतका के पति नरेंद्र सिंह, ससुर नथुनी सिंह, सहित पांच लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. पुलिस सभी अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

बक्सर: जिले से दहेज को लेकर महिला की हत्या करने की घटना सामने आई है. बताया जा रहा है कि महिला के ससुराल वाले उसे 50 हजार रुपये दहेज के लिए लगातार प्रताड़ित कर रहे थे. इसी बीच रविवार को महिला की तबियत खराब होने की सूचना उसके मायके वालों को दी गई. जब मायके वाले पहुंचे तक ससुराल के लोग लड़की की अर्थी उठा चुके थे. इलाके में यह घटना चर्चा का विषय बनी हुई है.

इसे भी पढ़ें: मोटरसाइकिल की डिमांड पूरी नहीं हुई तो पत्नी की ले ली जान, आरोपी समेत पूरा परिवार फरार

दो साल पहले हुई थी शादी
जानकारी के अनुसार, मामला धनसोई थाना क्षेत्र के रसेन पंचायत के जमुनी डिहरा गांव का है. जहां दहेज लोभियों ने 24 वर्षीय विवाहिता की की गला दबाकर हत्या कर दी है. इस पूरे मामले को लेकर महिला के मायके वालों ने थाने में पति, सास, ससुर, ननद समेत 5 लोगों पर दहेज के लिए हत्या करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है. मृत महिला की मां सुनीता देवी ने अपने आवेदन में कहा है कि उनकी बेटी की शादी जमुनी डिहरा के नथुनी सिंह के पुत्र नरेंद्र सिंह के साथ तकरीबन 2 साल पहले हुई थी. बाद में ससुराल वाले उसकी बेटी को 50 हज़ार रुपये दहेज के लिए परेशान करने लगे.

पुलिस को देख शव छोड़ फरार हो गए ससुराल वाले
आवेदन में कहा गया है कि इसी बीच नरेंद्र सिंह की बहन की शादी तय हो गई, उस शादी में होने वाले खर्च की भरपाई के लिए पुनः पैसों की मांग बेटी के ससुराल पक्ष की ओर से की गई. इसी बीच रविवार की देर शाम मृतका के ससुराल वालों ने उसके मायके वालों को यह सूचना दी कि उसकी तबीयत खराब है. सूचना मिलने के बाद मायके वालों के पहुंचने से पहले ही, ससुराल वाले शव को लेकर दाह संस्कार के लिए निकल गए थे.

पुलिस कर रही है छापेमारी
बताया जाता है कि मायके के लोगों ने पूरी घटना का जिक्र पुलिस के सामने किया. जिसके बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस को देखकर ससुराल के लोग विवाहिता का शव छोड़कर मौके से फरार हो गए. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी है. इस घटना की जानकारी देते हुए धनसोइ थानाध्यक्ष रोशन कुमार ने बताया कि मृतका की मां सुनीता देवी के लिखित आवेदन पर मृतका के पति नरेंद्र सिंह, ससुर नथुनी सिंह, सहित पांच लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. पुलिस सभी अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.