बक्सर: बिहार के बक्सर में ट्रेन से कटकर महिला की मौत (Woman dies after being hit by Train in Buxar) हो गई. पटना-पंडित दयाल उपाध्याय रेलखण्ड के बक्सर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नम्बर तीन के पश्चिमी छोर पर बक्सर-बनारस पैसेंजर ट्रेन से उतरने के दौरान ये हादसा हुआ है. महिला रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन पर जाने के लिए घर से निकली थी लेकिन गलती से बनारस की ट्रेन पकड़ ली. जैसे ही ट्रेन खुली, वह उतरने लगी. इसी दौरान वह ट्रेन की चपेट में आ गई.
ये भी पढ़ें: LIVE VIDEO: चलती ट्रेन से सोनपुर स्टेशन पर कूद रहे व्यक्ति की ट्रेन से कटकर मौत
बक्सर में ट्रेन से उतरने के दौरान हादसा: घटना की जानकारी देते हुए जीआरपी थाना प्रभारी अखिलेश कुमार यादव ने बताया कि महिला मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पांडेय पट्टी गांव की रहने वाली है. जिसकी पहचान लालमुनि देवी के रूप में हुई है. वह घर से रघुनाथपुर जाने के लिए निकली थी, लेकिन गलती से बनारस की ट्रेन पर बैठ गई. जब उसे एहसास हुआ तो चलती ट्रेन से नीचे उतरने लगी. उसी दौरान वह ट्रेन की चपेट में आ गई. जिससे कटकर उसकी मौत हो गई. परिजनों को सूचना दे दी गई है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है.
गलत ट्रेन में चढ़ गई थी महिला: बक्सर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नम्बर 3 के पश्चिमी छोर पर महिला की ट्रेन से कटकर मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक महिला रघुनाथपुर जाने के लिए घर से निकली थी. जानकारी के अभाव में वह बनारस की ट्रेन पकड़ ली ट्रेन. ट्रेन खुलने के बाद चलती ट्रेन से उतरने के दौरान ये हादसा हुआ है. महिला मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पांडेय पट्टी गांव की रहने वाली है"- अखिलेश कुमार यादव, जीआरपी थाना प्रभारी