ETV Bharat / state

बक्सर में दिखाने लगा गंगा का रौद्र रूप, वार्निंग प्वाइंट के पार पहुंचा जलस्तर - गंगा दियारा इलाके

बक्सर (Buxar) में गंगा के जलस्तर में लगातार बढ़ोतरी (Continuous Rise in Water Level) हो रही है. गंगा का जलस्तर चेतावनी बिंदु से 13 सेंटीमीटर ऊपर है. गंगा नदी का पानी 3 सेंटीमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बढ़ रहा है. हालांकि प्रशासन की ओर चौकसी बरती जा रही है लेकिन तटवर्टी इलाके के लोगों को चिंता सता रही है.

raw
raw
author img

By

Published : Aug 6, 2021, 5:56 PM IST

बक्सर: बिहार के बक्सर (Buxar) जिले में जीवनदायिनी गंगा अपना रौद्र रूप दिखाने लगी है. पिछले 3 दिनों से बढ़ रहे गंगा के जलस्तर (Continuous Rise in Water Level) को देखकर गंगा दियारा इलाके में रहने वाले लोग सहम गए हैं. जिला प्रशासन के अधिकारी पूरी तरह से अलर्ट हैं. गंगा दियारा इलाके के सभी थानेदारों को बक्सर कोइलवर तटबंध पर नियमित रूप से पेट्रोलिंग करने की सख्त हिदायत दी गई है.

ये भी पढ़ें: विकास की रफ्तार: स्कूल पर बना हाईवे, अब हाईवे पर लगेगी क्लास

गंगा का जलस्तर चेतावनी बिंदु (Warning Point) से 13 सेंटीमीटर ऊपर पहुंच गया है. इसे देखते हुए जिला प्रशासन एवं केंद्रीय जल आयोग के कर्मी लगतार गंगा के जलस्तर पर नजर बनाए हुए हैं. केंद्रीय जल आयोग (Central Water Commission) के कर्मचारी मोहम्मद अजीम ने बताया कि गंगा का जलस्तर चेतावनी बिंदु से 13 सेंटीमीटर ऊपर है. गंगा नदी का पानी 3 सेंटीमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बढ़ रहा है. प्रत्येक घंटे गंगा पर जलस्तर को रीड किया जा रहा है.

देखें वीडियो

बढ़ रहे गंगा के जलस्तर को लेकर तटवर्ती इलाके में रहने वाले लोग सहम गए हैं. बढ़ रहे गंगा के जलस्तर को लेकर पार्वती देवी ने बताया कि हमलोग पूरी रात जागकर ही बिता रहे हैं. डर सता रहा है कि कहीं नदी का पानी रात में घर में प्रवेश कर सब कुछ खत्म न कर दे. घर में छोटे-छोटे बच्चे हैं और गंगा अपना भीषण रूप दिखा रही है.

गौरतलब है कि प्रत्येक साल जिले के पांच प्रखंड चौसा, बक्सर, सिमरी, चक्की और ब्रह्मपुर के लगभग 16 पंचायत बाढ़ से प्रभावित होते हैं. गंगा दियारा के इलाके में रहने वाले किसानों की हजारों एकड़ फसल बर्बाद हो जाती है. इस साल भी लोगों को इस बात की चिंता सता रही है कि गंगा की विनाश लीला शुरू हुई तो उनका जीवन कैसे चलेगा.

बक्सर: बिहार के बक्सर (Buxar) जिले में जीवनदायिनी गंगा अपना रौद्र रूप दिखाने लगी है. पिछले 3 दिनों से बढ़ रहे गंगा के जलस्तर (Continuous Rise in Water Level) को देखकर गंगा दियारा इलाके में रहने वाले लोग सहम गए हैं. जिला प्रशासन के अधिकारी पूरी तरह से अलर्ट हैं. गंगा दियारा इलाके के सभी थानेदारों को बक्सर कोइलवर तटबंध पर नियमित रूप से पेट्रोलिंग करने की सख्त हिदायत दी गई है.

ये भी पढ़ें: विकास की रफ्तार: स्कूल पर बना हाईवे, अब हाईवे पर लगेगी क्लास

गंगा का जलस्तर चेतावनी बिंदु (Warning Point) से 13 सेंटीमीटर ऊपर पहुंच गया है. इसे देखते हुए जिला प्रशासन एवं केंद्रीय जल आयोग के कर्मी लगतार गंगा के जलस्तर पर नजर बनाए हुए हैं. केंद्रीय जल आयोग (Central Water Commission) के कर्मचारी मोहम्मद अजीम ने बताया कि गंगा का जलस्तर चेतावनी बिंदु से 13 सेंटीमीटर ऊपर है. गंगा नदी का पानी 3 सेंटीमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बढ़ रहा है. प्रत्येक घंटे गंगा पर जलस्तर को रीड किया जा रहा है.

देखें वीडियो

बढ़ रहे गंगा के जलस्तर को लेकर तटवर्ती इलाके में रहने वाले लोग सहम गए हैं. बढ़ रहे गंगा के जलस्तर को लेकर पार्वती देवी ने बताया कि हमलोग पूरी रात जागकर ही बिता रहे हैं. डर सता रहा है कि कहीं नदी का पानी रात में घर में प्रवेश कर सब कुछ खत्म न कर दे. घर में छोटे-छोटे बच्चे हैं और गंगा अपना भीषण रूप दिखा रही है.

गौरतलब है कि प्रत्येक साल जिले के पांच प्रखंड चौसा, बक्सर, सिमरी, चक्की और ब्रह्मपुर के लगभग 16 पंचायत बाढ़ से प्रभावित होते हैं. गंगा दियारा के इलाके में रहने वाले किसानों की हजारों एकड़ फसल बर्बाद हो जाती है. इस साल भी लोगों को इस बात की चिंता सता रही है कि गंगा की विनाश लीला शुरू हुई तो उनका जीवन कैसे चलेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.