बक्सर: नगर थाना क्षेत्र के मच्छरहट्टा पुल के पास जूते चप्पल के थोक विक्रेता के गोदाम में भीषण आग लग गई. आगलगी से लाखों रुपये की संपत्ति के नुकसान होने की संभावना जताई जा रही है.
दुकान में लगी भीषण आग
घटना के संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक स्थानीय सोहनी पट्टी के रहने वाले मो. शकील कुरैशी जो जूता चप्पल का कारोबार करते हैं. उन्होंने नगर के मेन रोड स्थित मच्छरहट्टा पुल के पास सूरज मेडिकल हॉल के बगल में जूते चप्पलों का एक गोदाम बनाया हुआ है. शुक्रवार की रात हर दिन की तरह दुकान बंद कर वह घर चले गए. इसी बीच शनिवार को उन्हें दुकान में आग लगने की सूचना प्राप्त हुई. आनन-फानन में मौके पर पहुंचने पर उन्होंने देखा कि भीषण आग ने दुकान को अपनी चपेट में लिया हुआ है. इसी बीच किसी ने अग्निशामक को सूचना दे दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची अग्निशामक टीम ने आग पर काबू पाया.
आग पर पाया गया काबू
दुकान के पास रहने वाले मनोज कुमार ने बताया कि सुबह जब टहल कर आ रहे थे तो दुकान से हल्का धुआ निकल रहा था. कुछ ही देर बाद आग की लपटें निकलने लगी. जिसके बाद दुकान मालिक के अलावे फायर ब्रिगेड की टीम को सूचना दी गई. मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड की टीम में घंटों मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया. वहीं, इस घटना में लाखों रुपये की संपत्ति का नुकसान होने की संभावना जताई जा रही है.