ETV Bharat / state

बक्सर: शॉर्ट सर्किट से गोदाम में लगी भीषण आग, लाखों का हुआ नुकसान

बक्सर के मच्छरहट्टा पुल के पास शॉर्ट सर्किट की वजह से जूते चप्पल की दुकान में भीषण आग लग गई. स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

buxar
बक्सर
author img

By

Published : Oct 31, 2020, 6:49 PM IST

बक्सर: नगर थाना क्षेत्र के मच्छरहट्टा पुल के पास जूते चप्पल के थोक विक्रेता के गोदाम में भीषण आग लग गई. आगलगी से लाखों रुपये की संपत्ति के नुकसान होने की संभावना जताई जा रही है.

दुकान में लगी भीषण आग
घटना के संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक स्थानीय सोहनी पट्टी के रहने वाले मो. शकील कुरैशी जो जूता चप्पल का कारोबार करते हैं. उन्होंने नगर के मेन रोड स्थित मच्छरहट्टा पुल के पास सूरज मेडिकल हॉल के बगल में जूते चप्पलों का एक गोदाम बनाया हुआ है. शुक्रवार की रात हर दिन की तरह दुकान बंद कर वह घर चले गए. इसी बीच शनिवार को उन्हें दुकान में आग लगने की सूचना प्राप्त हुई. आनन-फानन में मौके पर पहुंचने पर उन्होंने देखा कि भीषण आग ने दुकान को अपनी चपेट में लिया हुआ है. इसी बीच किसी ने अग्निशामक को सूचना दे दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची अग्निशामक टीम ने आग पर काबू पाया.

आग पर पाया गया काबू
दुकान के पास रहने वाले मनोज कुमार ने बताया कि सुबह जब टहल कर आ रहे थे तो दुकान से हल्का धुआ निकल रहा था. कुछ ही देर बाद आग की लपटें निकलने लगी. जिसके बाद दुकान मालिक के अलावे फायर ब्रिगेड की टीम को सूचना दी गई. मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड की टीम में घंटों मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया. वहीं, इस घटना में लाखों रुपये की संपत्ति का नुकसान होने की संभावना जताई जा रही है.

बक्सर: नगर थाना क्षेत्र के मच्छरहट्टा पुल के पास जूते चप्पल के थोक विक्रेता के गोदाम में भीषण आग लग गई. आगलगी से लाखों रुपये की संपत्ति के नुकसान होने की संभावना जताई जा रही है.

दुकान में लगी भीषण आग
घटना के संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक स्थानीय सोहनी पट्टी के रहने वाले मो. शकील कुरैशी जो जूता चप्पल का कारोबार करते हैं. उन्होंने नगर के मेन रोड स्थित मच्छरहट्टा पुल के पास सूरज मेडिकल हॉल के बगल में जूते चप्पलों का एक गोदाम बनाया हुआ है. शुक्रवार की रात हर दिन की तरह दुकान बंद कर वह घर चले गए. इसी बीच शनिवार को उन्हें दुकान में आग लगने की सूचना प्राप्त हुई. आनन-फानन में मौके पर पहुंचने पर उन्होंने देखा कि भीषण आग ने दुकान को अपनी चपेट में लिया हुआ है. इसी बीच किसी ने अग्निशामक को सूचना दे दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची अग्निशामक टीम ने आग पर काबू पाया.

आग पर पाया गया काबू
दुकान के पास रहने वाले मनोज कुमार ने बताया कि सुबह जब टहल कर आ रहे थे तो दुकान से हल्का धुआ निकल रहा था. कुछ ही देर बाद आग की लपटें निकलने लगी. जिसके बाद दुकान मालिक के अलावे फायर ब्रिगेड की टीम को सूचना दी गई. मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड की टीम में घंटों मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया. वहीं, इस घटना में लाखों रुपये की संपत्ति का नुकसान होने की संभावना जताई जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.