ETV Bharat / state

Buxar Road Accident: तेज रफ्तार अनियंत्रित बस सड़क किनारे पलटी, बच्ची समेत चार घायल - ईटीवी भारत न्यूज

बक्सर में बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई. इस हादसे में चार लोग घायल हो गए. स्थानीय लोगों ने घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां से तीन लोगों की हालत गंभीर होने पर उन्हें रेफर कर दिया है. घायलों में एक पूर्व जिला परिषद सदस्य भी शामिल हैं, जिनकी हालत नाजुक बनी हुई है. पढ़ें पूरी खबर..

बक्सर में सड़क हादसा
बक्सर में सड़क हादसा
author img

By

Published : May 25, 2023, 8:15 PM IST

बक्सर: बिहार के बक्सर में गुरुवार को तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में 4 से ज्यादा लोग घायल हो गए. इसमें तीन की हालत गंभीर है. घायलों में बच्चे भी शामिल हैं. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि दूसरे वाहन को बचाने के क्रम में बस सड़क के किनारे पलट गई. घटना इटाढ़ी-बक्सर मुख्य मार्ग पर हुकहां के पास की है. हादसे के बाद यात्रियों में चीख-पुकार मच गई. हादसे के बाद घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बस बक्सर से दिनारा जा रही थी.

ये भी पढ़ें: Buxar Crime News: अपराधियों के खिलाफ पुलिस का एक्शन, UP से एक और बक्सर से 2 बदमाश गिरफ्तार

दूसरे वाहन को बचाने में बस पलटी: घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार प्रकाश सवारी बस बक्सर से इटाढ़ी की तरफ जा रही थी. गुरुवार को तकरीबन दोपहर दो बजे जैसे ही वह हुकहां के पास तेज रफ्तार बस किसी दूसरे वाहन को बचाने के क्रम में सड़क के किनारे पलट गई. इस दुर्घटना में एक बच्ची समेत चार लोगों के गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.घायलों में एक पूर्व जिला परिषद सदस्य भी शामिल है, जिनकी हालत नाजुक बनी हुई है.

बेहतर इलाज के लिए डॉक्टरों ने किया रेफर: घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि घायलों में महदह निवासी पूर्व जिला परिषद सदस्य बीरबल रजक (50 वर्ष), नया भोजपुर निवासी 9 वर्षीय बच्ची अंजली कुमारी, इटाढ़ी निवासी 60 वर्षीय महिला जानकी देवी, नदांव निवासी 29 वर्षीय महिला नीलम देवी शामिल हैं. जिनमें 9 वर्षीय बच्ची को छोड़कर सबकी हालत गंभीर है. ऐसे में उन्हें बेहतर इलाज के लिए अन्यत्र रेफर कर दिया गया है.

बक्सर: बिहार के बक्सर में गुरुवार को तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में 4 से ज्यादा लोग घायल हो गए. इसमें तीन की हालत गंभीर है. घायलों में बच्चे भी शामिल हैं. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि दूसरे वाहन को बचाने के क्रम में बस सड़क के किनारे पलट गई. घटना इटाढ़ी-बक्सर मुख्य मार्ग पर हुकहां के पास की है. हादसे के बाद यात्रियों में चीख-पुकार मच गई. हादसे के बाद घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बस बक्सर से दिनारा जा रही थी.

ये भी पढ़ें: Buxar Crime News: अपराधियों के खिलाफ पुलिस का एक्शन, UP से एक और बक्सर से 2 बदमाश गिरफ्तार

दूसरे वाहन को बचाने में बस पलटी: घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार प्रकाश सवारी बस बक्सर से इटाढ़ी की तरफ जा रही थी. गुरुवार को तकरीबन दोपहर दो बजे जैसे ही वह हुकहां के पास तेज रफ्तार बस किसी दूसरे वाहन को बचाने के क्रम में सड़क के किनारे पलट गई. इस दुर्घटना में एक बच्ची समेत चार लोगों के गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.घायलों में एक पूर्व जिला परिषद सदस्य भी शामिल है, जिनकी हालत नाजुक बनी हुई है.

बेहतर इलाज के लिए डॉक्टरों ने किया रेफर: घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि घायलों में महदह निवासी पूर्व जिला परिषद सदस्य बीरबल रजक (50 वर्ष), नया भोजपुर निवासी 9 वर्षीय बच्ची अंजली कुमारी, इटाढ़ी निवासी 60 वर्षीय महिला जानकी देवी, नदांव निवासी 29 वर्षीय महिला नीलम देवी शामिल हैं. जिनमें 9 वर्षीय बच्ची को छोड़कर सबकी हालत गंभीर है. ऐसे में उन्हें बेहतर इलाज के लिए अन्यत्र रेफर कर दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.