बक्सर: धनसोई थाना क्षेत्र के खोचरिया गांव में मामूली विवाद में चाचा ने भतीजे की गोली मारकर हत्या कर दी. जिसके बाद पूरे गांव में कोहराम मच गया. इस दौरान छटपटा रहे घायल युवक को आनन-फानन में बक्सर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहा डॉक्टरों ने इलाज के दौरान उसे मृत घोषित कर दिया.
सम्पति विवाद में हुई है हत्या
बताया जा रहा है कि खोचरिया गांव निवासी प्रभुनाथ राय और शंभू शरण राय उर्फ दाऊजी राय दोनों सगे भाई संयुक्त रूप से किसानी करते हैं. इस साल खेत से गेहूं की फसल काटकर घर पर लाकर रखी गई थी. इसी बीच सोमवार को भतीजा राजू कुमार (25) रखे हुए गेहूं में से कुछ अनाज उठाकर बेचने के लिए ले जाने लगा.
वहीं दाऊजी राय ने हस्तक्षेप करते हुए कहा कि जब तक बंटवारा नहीं हो जाए तब तक वह गेहूं कैसे बेच सकता है. पहले गेहूं का आधा-आधा बंटवारा हो जाए. उसके बाद वह अपने हिस्से में से जितना चाहे गेहूं बेच सकता है. इसी बात को लेकर बहस छिड़ने के बाद मारपीट में तब्दील हो गई. गुस्से में चाचा दाऊजी राय ने बंदूक निकालकर भतीजे पर गोलियां बरसा दी.
जानकारी के मुताबिक, युवक को दो गोलियां लगी हैं. जिसमें एक उसके पेट तथा दूसरे उसके पैर में लगी थी. घटना को अंजाम देने के बाद दाऊजी राय वहां से फरार हो गया.
यह भी पढ़ें: नर्तकी के साथ डांस करने विवाद में एक बाराती की पीट-पीटकर हत्या, 4 घायलों में 2 की हालत गंभीर
क्या कहते है अधिकारी
वहीं, एसडीपीओ गोरख राम ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है. परिजन द्वारा आवेदन मिला है. जिसके आधार पर फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.