बक्सर: बिहार के बक्सर में दो युवक को गिरफ्तार (Two Youth Arrested in Buxar) किया गया है. ब्रह्मपुर थाने की पुलिस ने एक लोडेड पिस्टल और दो जिंदा कारतूस दो युवकों के पास से बरामद किया है. दोनों एक डांसर को छोड़ने के लिए ब्रह्मपुर पहुंचे थे. इसी दौरान गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. घटना शुक्रवार देर शाम की है. गिरफ्तार युवकों में से एक शराब के नशे में था. मेडिकल जांच में इस बात की पुष्टि के बाद उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट और शराब अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई. दोनों को शनिवार को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया जिसके बाद न्यायालय के आदेशानुसार उन्हे जेल भेज दिया गया है.
पढ़ें-अवैध हथियारों के निर्माण और बिक्री का केंद्र बन रहा है बक्सर, 5 पिस्टल के साथ UP से युवक गिरफ्तार
गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने की करवाई: घटना के संदर्भ में प्राप्त जानकारी के अनुसार डीआइयू की टीम को गुप्त सूचना मिली थी. बताया गया था कि युवक हथियार के साथ रघुनाथपुर की तरफ से ब्रह्मपुर की तरफ जा रहे हैं. सूचना पर सक्रिय हुई पुलिस ने हर आने-जाने वाले वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी. इसी बीच बाइक पर सवार होकर दो युवक आते हुए दिखाई दिए. उन्हें रोकने का इशारा करने पर उन्होंने भागने का प्रयास किया. लेकिन पुलिस ने पीर बाबा मजार के पास उन्हें धर-दबोचा. तलाशी लेने पर उनके पास से एक लोडेड कट्टा और दो जिंदा कारतूस बरामद हुए.
केसठ गांव के रहने वाले है युवक: दोनों युवकों की पहचान केसठ गांव निवासी अमरनाथ चौरसिया के पुत्र राजकिशोर चौरसिया तथा उमेश यादव के पुत्र गुड्डू यादव के रूप में हुई है. पूछताछ में उन्होंने बताया कि सारा दिन नाच-गाने का कार्यक्रम हुआ था, जिसमें शामिल डांसर को छोड़ने के लिए दोनों ब्रह्मपुर आए थे. मामले की पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष बैजनाथ चौधरी ने बताया कि एक लोडेड देसी पिस्तौल और दो कारतूस के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है. एक बाइक को भी जब्त किया गया है. वहीं राजकिशोर चौरसिया शराब के नशे में था. जिसकी पुष्टि सीएससी रघुनाथपुर के चिकित्सक के द्वारा की गई है. दोनों पर करवाई करते हुए जेल भेज दिया गया है.
"एक लोडेड देसी पिस्तौल और दो कारतूस के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है. एक बाइक को भी जब्त किया गया है. राजकिशोर चौरसिया शराब के नशे में था. जिसकी पुष्टि सीएससी रघुनाथपुर के चिकित्सक के द्वारा की गई है. दोनों पर करवाई करते हुए जेल भेज दिया गया है."-बैजनाथ चौधरी, थानाध्यक्ष
पढ़ें-बक्सर: Whatsapp ग्रुप में सांप्रदायिक पोस्ट करने पर युवक गिरफ्तार, भेजा गया हवालात