बक्सरः जिले के नावानगर थाना क्षेत्र के परमानपुर इलाके में हुए भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे प्राथमिक उपचार के बाद आरा रेफर कर दिया गया.
दो अन्य को चालक ने कुचला
पूरी घटना नावानगर थाना क्षेत्र के परमानपुर गांव के पास राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 30 की है. जहां एक कार ने पहले एक 10 साल की लड़की रोशनी कुमारी को कुचल दिया. उसके बाद घटना से घबराकर कार चालक कार को तेज गति से लेकर भागना चाहा. लेकिन गाड़ी अनियंत्रित हो गई. इस दौरान सड़क के किनारे जा रहे दो और लोगों को उसने कुचल दिया.
ये भी पढ़ेंः गिरिराज के बयान पर बोले शाहनवाज- अल्पसंख्यक पाकिस्तान चले जाते तो अब्दुल कलाम नहीं मिलते
एक शख्स बुरी तरह घायल
इस हादसे में परमानपुर के भिखारी यादव की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि इसी गांव के मदुक मियां बुरी तरह जख्मी हो गए. जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद आरा रेफर कर दिया गया. बताया जाता है कि स्थानीय लोगों ने कार का पीछा कर चालक को पकड़ा और पुलिस के हवाले कर दिया. घटना से आक्रोशित लोगों ने एन एच 30 को घंटो जाम कर खूब बवाल काटा.