बक्सरः कोरोना वायरस से पूरा विश्व परेशान है. देश में कोरोना के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. इसी क्रम में बक्सर में कोरोना के पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं. जिसके बाद जिले में हड़कंप मच गया है. जिला अधिकारी अमन समीर ने लोगों से धैर्य के साथ लॉकडाउन का नियम पालन करने की अपील की है.
सील किया गया पूरा एरिया
बताया जा रहा है कि जिले के नया भोजपुर पुलिस ओपी के अंतर्गत दो पॉजिटिव मरीज मिले हैं. मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दिया है. बक्सर के डीएम अमन समीर ने बताया कि जिले में 2 कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिसके बाद 3 किलोमीटर के एरिया को पूरी तरह से रेड जोन में कर सील कर दिया गया है. उस इलाके में रहने वाले व्यक्ति के घर से बाहर निकलने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. जरूरत के सारे सामान जिला प्रशासन घर में ही उपलब्ध कराएगी.
66 टेस्ट रिपोर्ट का इंतजार
डीएम ने बताया कि कोरोना के पॉजिटिव मरीज जिनके संपर्क में आए हैं उनकी ट्रैवल हिस्ट्री खंगाली जा रही है. उन्होंने बताया कि अभी 66 टेस्ट रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है. गौरतलब है कि जिला में पाए गए दोनों कोरोना पॉजिटिव मरीज आसनसोल पश्चिम बंगाल से आए थे. प्रशासन ने उन्हें क्वारेंटाइन कर उनके सैम्पल जांच के लिए भेजा था.