ETV Bharat / state

Buxar News: नहर में डूबने से दो मासूम सगे भाइयों की मौत, घर में मचा कोहराम - बक्सर दो सगे भाई की मौत

बक्सर में दो सगे भाइयों की नहर में डूबने से मौत हो गई. घटना की जानकारी जैसे ही परिजनों को मिली, मौके पर चीख पुकार मच गई. दोनों भाई देर शाम चॉकलेट खरीदने के लिए घर से निकले थे. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है. पढ़ें पूरी खबर..

बक्सर में दो सगे भाई की नहर में डूबने से मौत
बक्सर में दो सगे भाई की नहर में डूबने से मौत
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 12, 2023, 2:23 PM IST

बक्सर: बिहार के बक्सर जिले के डुमरांव अनुमण्डल अन्तर्गत वासुदेवा ओपी के आथर गांव में नहर में डूबने से दो मासूम सगे भाइयों की मौत हो गई. आथर गांव के रहने वाले संतोष ठाकुर के 5 वर्षीय पुत्र शशिरंजन कुमार और तीन वर्षीय पुत्र युवराज कुमार घर से चॉकलेट खरीदने के लिए निकले थे, सोमवार की देर शाम नहर में मछली मारने के लिए लगाए गए जाल को जब किसानों ने खिंचा तो उसमें से दोनों मासूमों का शव निकल आया. जिसके बाद सभी के होश उड़ गए.

ये भी पढ़ें- गंगा स्नान करने गए युवक की डूबने से हुई मौत, शोक में डूबे परिजन

नहर में डूबने से दो भाईयों की मौत: स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना दोनों बच्चों के घर के लोगों को दी. सूचना मिलने के बाद परिजन नहर किनारे पहुंचे और अपने बच्चे के शव को देखकर दहाड़ मारकर रोने लगे. मौके पर चीख पुकार मच गयी. दोनों मासूम के पिता विदेश में नौकरी करते हैं. घटना की सूचना मिलने के बाद वह भी अपने गांव के लिए निकल गए हैं.

मामले की जांच में जुटी पुलिस: इधर, घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है. डुमरांव एसडीपीओ अफाख अंसारी ने खुद से करने की बात कही है. क्योंकि इतने छोटे बच्चे अकेले नहर किनारे कैसे पहुंच गये और परिजनों को इसकी भनक तक नहीं लग पायी. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

क्या कहते हैं अधिकारी: घटना कि जानकारी देते हुए डुमरांव एसडीपीओ अफाख अख्तर अंसारी ने बताया कि, इंसानों को अंदर से झकझोर देने वाली इस घटना से पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. आथर गांव के रहने वाले संतोष ठाकुर जो विदेश में नौकरी करते हैं. उनके दो मासूम पुत्र तीन वर्षीय युवराज कुमार और 5 बर्षीय शशि रंजन कुमार की नहर में डूबने से मौत हो गई है.

"संतोष ठाकुर जो विदेश में नौकरी करते हैं. उनके दो मासूम पुत्र तीन वर्षीय युवराज कुमार और 5 बर्षीय शशि रंजन कुमार की नहर में डूबने से मौत हो गई है. मासूम बच्चों को घर वालों ने कैसे अकेले छोड़ दिया और वह नहर तक कैसे पहुंच गए. इस बात की हम खुद जांच करने के लिए आथर गांव में जा रहे हैं. शव को पोस्टमार्टम करने के बाद परिजनों के हवाले कर दिया गया है."- अफाख अख्तर अंसारी, एसडीपीओ, डुमरांव

बक्सर: बिहार के बक्सर जिले के डुमरांव अनुमण्डल अन्तर्गत वासुदेवा ओपी के आथर गांव में नहर में डूबने से दो मासूम सगे भाइयों की मौत हो गई. आथर गांव के रहने वाले संतोष ठाकुर के 5 वर्षीय पुत्र शशिरंजन कुमार और तीन वर्षीय पुत्र युवराज कुमार घर से चॉकलेट खरीदने के लिए निकले थे, सोमवार की देर शाम नहर में मछली मारने के लिए लगाए गए जाल को जब किसानों ने खिंचा तो उसमें से दोनों मासूमों का शव निकल आया. जिसके बाद सभी के होश उड़ गए.

ये भी पढ़ें- गंगा स्नान करने गए युवक की डूबने से हुई मौत, शोक में डूबे परिजन

नहर में डूबने से दो भाईयों की मौत: स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना दोनों बच्चों के घर के लोगों को दी. सूचना मिलने के बाद परिजन नहर किनारे पहुंचे और अपने बच्चे के शव को देखकर दहाड़ मारकर रोने लगे. मौके पर चीख पुकार मच गयी. दोनों मासूम के पिता विदेश में नौकरी करते हैं. घटना की सूचना मिलने के बाद वह भी अपने गांव के लिए निकल गए हैं.

मामले की जांच में जुटी पुलिस: इधर, घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है. डुमरांव एसडीपीओ अफाख अंसारी ने खुद से करने की बात कही है. क्योंकि इतने छोटे बच्चे अकेले नहर किनारे कैसे पहुंच गये और परिजनों को इसकी भनक तक नहीं लग पायी. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

क्या कहते हैं अधिकारी: घटना कि जानकारी देते हुए डुमरांव एसडीपीओ अफाख अख्तर अंसारी ने बताया कि, इंसानों को अंदर से झकझोर देने वाली इस घटना से पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. आथर गांव के रहने वाले संतोष ठाकुर जो विदेश में नौकरी करते हैं. उनके दो मासूम पुत्र तीन वर्षीय युवराज कुमार और 5 बर्षीय शशि रंजन कुमार की नहर में डूबने से मौत हो गई है.

"संतोष ठाकुर जो विदेश में नौकरी करते हैं. उनके दो मासूम पुत्र तीन वर्षीय युवराज कुमार और 5 बर्षीय शशि रंजन कुमार की नहर में डूबने से मौत हो गई है. मासूम बच्चों को घर वालों ने कैसे अकेले छोड़ दिया और वह नहर तक कैसे पहुंच गए. इस बात की हम खुद जांच करने के लिए आथर गांव में जा रहे हैं. शव को पोस्टमार्टम करने के बाद परिजनों के हवाले कर दिया गया है."- अफाख अख्तर अंसारी, एसडीपीओ, डुमरांव

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.