ETV Bharat / state

कल्लू और देवी के कार्यक्रम में हंगामे के बाद सनातन समागम स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था टाइट - buxar latest news

बक्सर में आयोजित सनातन संस्कृति समागम (Sanatan Sanskriti Samagam in buxar) के चौथे दिन भोजपुरी सुपर स्टार अरविंद अकेला उर्फ कल्लू के कार्यक्रम में हुए बवाल के बाद वहां सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. कार्यक्रम के दौरान कोई अप्रिय घटना न घटे इसलिए सुरक्षा को लेकर 600 पुलिस बल तैनात किये जाएंगे. पढ़ें पूरी खबर...

संस्कृति समागम के संयोजक अश्विनी चौबे
संस्कृति समागम के संयोजक अश्विनी चौबे
author img

By

Published : Nov 11, 2022, 10:25 PM IST

Updated : Nov 11, 2022, 11:06 PM IST

बक्सर: बिहार के बक्सर के अहिल्या धाम अहिरौली में आयोजित संस्कृति समागम के चौथे दिन भोजपुरी स्टार कल्लू (Bhojpuri Star kallu) और देवी के कार्यक्रम के दौरान हुए उपद्रव के बाद सनातन संस्कृति समागम स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. मामले को गंभीरता से लेते हुए स्थानीय सांसद केंद्रीय मंत्री सह सनातन संस्कृति समागम के संयोजक अश्विनी चौबे (Union Minister Ashwini Choubey) ने समागम स्थल पर चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार सिंह के साथ बैठक की. मीटिंग में तय किया गया कि कोई अप्रिय घटना न घटे इसलिए सुरक्षा को लेकर 600 पुलिस बल तैनात (Tight Security Arrangements At Sanatan Samagam In Buxar) किये जाएंगे. हर स्थान पर पुख्ता इंतजाम किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- बक्सर में 11 लाख दीयों से बनी श्रीराम की 250 फीट की अनुकृति, भागलपुर के कलाकारों ने दिया रूप

समागम स्थल पर उमड़ रही है भारी भीड़ : समागम स्थल पर भारी भीड़ उमड़ रही है. इसे ध्यान में रखते हुए बड़ी संख्या में सादे कपड़ों में भी पुलिसवाले तैनात रहेंगे. जिन्हें शरारती तत्वों पर नजर रखने का निर्देश दिया गया है. साथ ही समागम स्थल के चारों तरफ पेट्रोलिंग एवं सभी सेक्टरों में पर्याप्त पुलिस बल तैनात रहेगा. सनातन संस्कृति समागम में आने वाले दिनों में कई प्रदेश के राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री सहित केंद्रीय मंत्रियों का आने का कार्यक्रम है. इसके मद्देनजर भी सुरक्षा की समीक्षा की गई. बैठक में एसपी के अलावा प्रभारी डीएम सह चंदेश्वर प्रसाद, एडीएम धीरेंद्र मिश्रा, डीएसपी गोरख राम व अन्य पुलिस पदाधिकारी शामिल थे.

बक्सर में सनातन संस्कृति समागम : गौरतलब है कि बिहार में महर्षि विश्वामित्र की तपोभूमि और भगवान राम की कर्मभूमि बक्सर के अहिल्या धाम अहिरौली में सनातन संस्कृति समागम के तहत अंतर्राष्ट्रीय संत सम्मेलन का आयोजन किया गया. सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय स्वयं संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत भी शामिल हुए. इस अंतर्राष्ट्रीय संत सम्मेलन में POK और अक्साई चिन का मुद्दा (PoK issue raised in Sanatan Sanskriti Samagam) भी खूब उठा. संतों ने कहा कि हमें हमारी भूमि हर हाल में चाहिए. इस पर कोई समझौता नहीं हो सकता.

बक्सर: बिहार के बक्सर के अहिल्या धाम अहिरौली में आयोजित संस्कृति समागम के चौथे दिन भोजपुरी स्टार कल्लू (Bhojpuri Star kallu) और देवी के कार्यक्रम के दौरान हुए उपद्रव के बाद सनातन संस्कृति समागम स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. मामले को गंभीरता से लेते हुए स्थानीय सांसद केंद्रीय मंत्री सह सनातन संस्कृति समागम के संयोजक अश्विनी चौबे (Union Minister Ashwini Choubey) ने समागम स्थल पर चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार सिंह के साथ बैठक की. मीटिंग में तय किया गया कि कोई अप्रिय घटना न घटे इसलिए सुरक्षा को लेकर 600 पुलिस बल तैनात (Tight Security Arrangements At Sanatan Samagam In Buxar) किये जाएंगे. हर स्थान पर पुख्ता इंतजाम किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- बक्सर में 11 लाख दीयों से बनी श्रीराम की 250 फीट की अनुकृति, भागलपुर के कलाकारों ने दिया रूप

समागम स्थल पर उमड़ रही है भारी भीड़ : समागम स्थल पर भारी भीड़ उमड़ रही है. इसे ध्यान में रखते हुए बड़ी संख्या में सादे कपड़ों में भी पुलिसवाले तैनात रहेंगे. जिन्हें शरारती तत्वों पर नजर रखने का निर्देश दिया गया है. साथ ही समागम स्थल के चारों तरफ पेट्रोलिंग एवं सभी सेक्टरों में पर्याप्त पुलिस बल तैनात रहेगा. सनातन संस्कृति समागम में आने वाले दिनों में कई प्रदेश के राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री सहित केंद्रीय मंत्रियों का आने का कार्यक्रम है. इसके मद्देनजर भी सुरक्षा की समीक्षा की गई. बैठक में एसपी के अलावा प्रभारी डीएम सह चंदेश्वर प्रसाद, एडीएम धीरेंद्र मिश्रा, डीएसपी गोरख राम व अन्य पुलिस पदाधिकारी शामिल थे.

बक्सर में सनातन संस्कृति समागम : गौरतलब है कि बिहार में महर्षि विश्वामित्र की तपोभूमि और भगवान राम की कर्मभूमि बक्सर के अहिल्या धाम अहिरौली में सनातन संस्कृति समागम के तहत अंतर्राष्ट्रीय संत सम्मेलन का आयोजन किया गया. सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय स्वयं संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत भी शामिल हुए. इस अंतर्राष्ट्रीय संत सम्मेलन में POK और अक्साई चिन का मुद्दा (PoK issue raised in Sanatan Sanskriti Samagam) भी खूब उठा. संतों ने कहा कि हमें हमारी भूमि हर हाल में चाहिए. इस पर कोई समझौता नहीं हो सकता.

Last Updated : Nov 11, 2022, 11:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.