बक्सर: जिले में तीन वर्षीय मासूम की हत्या कर दी गई है. बताया जाता है कि मृत बालक रियांश की हत्या गला दबाकर की गई है. घटना सिमरी के नगपुरा गांव की है. मालूम हो कि रियांश कल से लापता था. सोमवार यानी आज बच्चे का शव उसके घर के सामने ही पाया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
- बक्सर में तीन साल के मासूम की हत्या
- गला दबाकर हत्या की आशंका
- बक्सर के नगपुरा गांव की है घटना
- रविवार से लापता था रियांश
- रियांस का शव उसकी के घर के बाहर से बरामद
- पुलिस मामले की अनुसंदान में जुट गई है.