बक्सर: जिलाधिकारी अमन समीर ने मैट्रिक परीक्षा 2021 एवं इन्टरमीडिएट परीक्षा 2021 (विज्ञान, कला, वाणिज्य) में जिला में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिह्न देकर समाहरणालय सभागार में सम्मानित किया. इनमें पूरे राज्य में इंटर वाणिज्य में तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा प्रीति सिंह भी शामिल थी.
ये भी पढ़ें...पटना: मैट्रिक में टॉपर बनी पान बेचने वाले की बेटी, बनना चाहती है आईएएस
जिला पदाधिकारी ने छात्र-छात्राओं को बधाई दी
इस अवसर पर अपने संबोधन में जिला पदाधिकारी ने सभी सफल छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामना देते हुए कहा कि सफलता से प्रेरित होकर आगे की पढ़ाई के लिए सजग होने की आवश्यकता है. मैट्रिक परीक्षा इंटर परीक्षा में सफल विद्यार्थियों को आगे की पढ़ाई के लिए कमर कसने की प्रेरणा देते हुए कहा कि सफलता पूरी निष्ठा से किये गये प्रयत्न से ही मिलती है. बगैर मेहनत के कुछ भी संभव नहीं है. अतः सभी पूरी तरह से एकाग्रचित होकर पूरी तन्मयता के साथ अपने लक्ष्य की ओर सतर्कता से आगे बढे़ं.
ये भी पढ़ें...मोतिहारी: सिमुलतला में पढ़ाई करने वाली मोतिहारी की पूजा ने मैट्रिक परीक्षा में किया टॉप
छात्र-छात्राओं के अभिभावकगण को भी दी बधाई
इस मौके पर समाहरणालय सभागार में उपस्थित छात्र छत्राओं के परिजनों को बधाई देते हुए उन्होंने अभियान विश्वामित्र की चर्चा करते हुए कहा कि इसके अंतर्गत युवा क्लब बनाया जाएगा. जिसके जरिए जिले के लब्ध प्रतिष्ठित लोगों को जो सफलता की ऊंचाईयाें को चूम रहे हैं और चाहे वे विश्व के किसी भी कोने में रह रहे हैं, इस अभियान से जोड़ने का प्रयास किया जाएगा. उनसे अनुरोध किया जाएगा कि वे जिले के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का मार्गदर्शन डिजिटल माध्यम से करें