बक्सर: निजी स्कूलों की मनमानी से हर कोई वाकिफ है. मनमानी फीस वसूली के कारण जहां छात्रों को दिक्क्त होती है, तो वहीं सबसे ज्यादा परेशानी छात्र-छात्राओं के अभिभावकों को झोलनी पड़ती है. बक्सर में भी एक निजी स्कूल द्वारा मनमानी फीस वसूलने का मामला सामने आया है. इससे परेशान अभिभावक जब स्कूल पहुंचे तो वहां के गार्ड ने उनके साथ मारपीट की. इस घटना के बाद अभिभावकों ने सड़क जाम कर दिया है.
इसे भी पढ़ें: विस में उठा निजी स्कूलों की मनमानी का मामला, सदस्यों ने की कार्रवाई की मांग
स्कूल के गार्ड ने की अभिभावकों संग मारपीट
मामला बक्सर के कैम्ब्रिज स्कूल का है. जहां पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं के अभिभावक स्कूल मनमानी फीस की वसूली को लेकर स्कूल पहुंचे थे. लेकिन गेट पर ही स्कूल के गार्डों ने उन्हें रोक लिया. बात और बढ़ी तो गार्ड और अभिभावकों के बीच मारपीट तक की नौबत आ गई. जिसके बाद आक्रोशित परिजनों ने बक्सर-पटना मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. अभिभावकों द्वारा रोड जाम करने की खबर जैसे ही पुलिस को मिली, वह छात्रों के परिजनों को समझाने मौके पर पहुंच गई.
बता दें कि बिहार में निजी स्कूलों के संचालकों की मनमानी लगातार जारी है. सरकार की ओर से भी इसके लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं. लिहाजा कई अभिभावकों को इन निजी स्कूलों के कारण काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. कोरोना काल में स्कूल बंद होने के बाद भी छात्रों के परिजनों से निजी स्कूल फीस की वसूली करने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे हैं. वहीं जब परिजन कोरोना वैश्विक महामारी के कारण आर्थिक तंगी होने की बात कहते हैं तो स्कूल संचालक छात्र-छात्राओं को टॉर्चर करना शुरू कर देते हैं.