ETV Bharat / state

कांग्रेस विधायक के बचाव में उतरे जिलाध्यक्ष, कहा- षडयंत्र के तहत रखी गई शराब

कांग्रेस नेता संजय तिवारी की गाड़ी से कुछ दिन पहले 8 बोतल शराब मिलने के मामले में जिलाध्यक्ष तथागत हर्षवर्धन ने कहा है कि उन्हें षड्यंत्र के तहत फंसाया जा रहा है.

buxar
buxar
author img

By

Published : May 16, 2020, 5:37 PM IST

बक्सर: कांग्रेस विधायक संजय तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी के निजी वाहन से 13 मई को 8 बोतल शराब मिलने का मामला अब तूल पकड़ने लगा है. वहीं, इस मामले में अब कांग्रेस जिलाध्यक्ष तथागत हर्षवर्धन उनके बचाव में उतर गए हैं. उन्होंने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि एक जनप्रतिनिधि के जीवन में कुछ भी निजी नहीं होता है. सार्वजनिक रूप से कार्यकर्ता उसके निजी गाड़ी का भी इस्तेमाल करते हैं. ऐसे में गाड़ी में शराब प्लांट कर देना, कौन सी बड़ी बात है.

'छवि को धूमिल करने की साजिश'
तथागत हर्षवर्धन ने कहा कि विधायक की छवि को धूमिल करने के लिए राजनीतिक षड्यंत्र के तहत शराब रखकर पुलिस को सूचना देकर गाड़ी को पकड़वाया गया है. उन्होंने कहा कि जब गाड़ी से बक्सर विधानसभा क्षेत्र में राशन वितरण किया जा रहा था, तो वह गाड़ी ब्रह्मपुर विधानसभा क्षेत्र में कैसे पहुंची?

उच्चस्तरीय जांच की मांग
बता दें लॉकडाउन में विगत 50 दिनों से विधायक जनता के बीच राशन का वितरण करवा रहे हैं. जिस जगह कार्यकर्ता राशन वितरण करने जाते थे, वहां के थाना प्रभारी को इसकी सूचना 1 घंटे पहले ही दे दी जाती थी. उसके बाद भी गाड़ी से 8 बोतल शराब बरामद होने के बाद आरजेडी, हम, कांग्रेस और रालोसपा के नेता षड्यंत्र कर गाड़ी में शराब रखवाने का आरोप लगाकर उच्चस्तरीय जांच की मांग कर रहे हैं.

बक्सर: कांग्रेस विधायक संजय तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी के निजी वाहन से 13 मई को 8 बोतल शराब मिलने का मामला अब तूल पकड़ने लगा है. वहीं, इस मामले में अब कांग्रेस जिलाध्यक्ष तथागत हर्षवर्धन उनके बचाव में उतर गए हैं. उन्होंने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि एक जनप्रतिनिधि के जीवन में कुछ भी निजी नहीं होता है. सार्वजनिक रूप से कार्यकर्ता उसके निजी गाड़ी का भी इस्तेमाल करते हैं. ऐसे में गाड़ी में शराब प्लांट कर देना, कौन सी बड़ी बात है.

'छवि को धूमिल करने की साजिश'
तथागत हर्षवर्धन ने कहा कि विधायक की छवि को धूमिल करने के लिए राजनीतिक षड्यंत्र के तहत शराब रखकर पुलिस को सूचना देकर गाड़ी को पकड़वाया गया है. उन्होंने कहा कि जब गाड़ी से बक्सर विधानसभा क्षेत्र में राशन वितरण किया जा रहा था, तो वह गाड़ी ब्रह्मपुर विधानसभा क्षेत्र में कैसे पहुंची?

उच्चस्तरीय जांच की मांग
बता दें लॉकडाउन में विगत 50 दिनों से विधायक जनता के बीच राशन का वितरण करवा रहे हैं. जिस जगह कार्यकर्ता राशन वितरण करने जाते थे, वहां के थाना प्रभारी को इसकी सूचना 1 घंटे पहले ही दे दी जाती थी. उसके बाद भी गाड़ी से 8 बोतल शराब बरामद होने के बाद आरजेडी, हम, कांग्रेस और रालोसपा के नेता षड्यंत्र कर गाड़ी में शराब रखवाने का आरोप लगाकर उच्चस्तरीय जांच की मांग कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.