बक्सर: बिहार के बक्सर (Buxar) जिले में भीम आर्मी के समर्थकों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया है. बता दें कि अंबेडकर चौक के पास भीम आर्मी (Bhim Army) के समर्थकों ने लगभग 1 घंटे तक सड़क जाम कर प्रदर्शन किया.
जिसके बाद रेलवे स्टेशन से लेकर ज्योति चौक, समाहरणालय रोड, नई बाजार रोड, पूरी तरह से जाम कर दिया गया. जिसके बाद भारी संख्या में पहुंचे पुलिसकर्मियों और एसडीएम के.के. उपाध्याय (SDM KK Upadhyay) ने लोगों को समझा-बुझाकर सड़क को जाम से मुक्त कराया.
इसे भी पढ़ें: रोहतास: अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर भीम आर्मी ने CM का फूंका पुतला
15 दिन पहले पुलिस के सर्जेंट मेजर के नेतृत्व में अंबेडकर चौक पर रोको-टोको अभियान चलाया जा रहा था. उसी दौरान जब मैं वहां से गुजर रहा था तो मुझे रोका गया. इसके साथ ही मास्क नहीं पहनने का कारण पूछा गया. जिसके बाद मैंने अपनी गलती स्वीकारी और संबंधित पदाधिकारी से जुर्माना लगाने की बात कही. उसके बाद भी जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए और गाली देते हुए कान पकड़वाकर बीच रोड पर मुझसे उठा-बैठक कराया गया. -अनिल राम, जिलाध्यक्ष, भीम आर्मी
एसपी और डीजीपी से शिकायत
जिलाध्यक्ष अनिल राम के साथ हुए इस रवैया के बाद उन्होंने सार्जेंट मेजर के खिलाफ थाने से लेकर एसपी (Buxar SP) और डीजीपी (DGP Bihar) तक लिखित शिकायत की. लेकिन पुलिस दोषी अधिकारियों को बचाने में लगी हुई है.
ये भी पढ़ें: नवादा: निजीकरण के खिलाफ भीम आर्मी और असपा ने डीएम को सौंपा ज्ञापन
'सड़क जाम कर रहे लोगों का यह आरोप है कि जांच धीमी गति से हो रही है. जिसके बाद हमने आश्वासन दिया है कि इस मामले की जांच निष्पक्ष रूप से की जाए. दोषी चाहे जो भी उसके खिलाफ कार्रवाई होगी.' -केके उपाध्याय, एसडीएम
लॉकडाउन के नियमों का पालन अवश्य करें
गौरतलब है कि लॉकडाउन समाप्त होने के साथ ही लोगों के धैर्य का बांध भी टूटने लगा है. ईटीवी भारत भी लोगों से अपील करता है कि कोरोना काल समाप्त नहीं हुआ है. सभी लोग लॉकडाउन के नियमों का पालन अवश्य करें. साथ ही घर से बाहर निकलने से पहले मास्क अवश्य लगाएं.