बक्सर: बिहार के बक्सर में आनंद मोहन के कार्यक्रम में समर्थकों के बीच झड़प हो गई. पूर्व बाहुबली सांसद के सामने ही उनके समर्थकों के दो गुट आपस में भिड़ गए. नौबत हाथापाई तक पहुंच गई. वहीं पूर्व सांसद और उनकी पत्नी लवली आनंद मंच पर मूकदर्शक बने रहे. इसके बाद किसी तरह मंच पर बैठे अन्य लोगों के हस्तक्षेप के बाद हंगामा शांत हुआ. दरअसल, डुमरांव के राजा कमल सिंह की मूर्ति अनावरण करवाने की मांग को लेकर विवाद उत्पन्न हुआ.
ये भी पढ़ें : Munger News: मुंगेर से मेरा रिश्ता मां-बेटे का है, आनंद मोहन बोले- 'बीजेपी बड़का झूठा पार्टी है'
हंगामा के दौरान मंच पर ही बैठे रहे आनंद मोहन : पूर्व सांसद आनंद मोहन और उनकी पत्नी लवली आनंद के कार्यक्रम में उनके समर्थकों के बीच झड़प हो गई. इससे अफरातफरी मच गई. देखते ही देखते समर्थक मंच के सामने ही हाथापाई करने लगे. इसके बाद मंच पर बैठे अन्य समर्थकों ने बीच बचाव करना शुरू किया. इस दौरान आनंद मोहन और उनकी पत्नी, मंच पर ही बैठे रहे. जैसे ही मीडिया ने अपना कैमरा फोकस किया. उसके बाद लोग शांत होकर अपनी-अपनी जगह पर बैठ गए.
महाराज कमल सिंह की मूर्ति के मुद्दे पर भिड़े समर्थक : दरअसल, डुमराव अनुमण्डल परिसर में स्थापित बक्सर के पहले सांसद महाराज कमल सिंह की मूर्ति लगाने के बाद आज तक अनावरण नहीं हो सका है. इसको लेकर कुछ समर्थक मांग कर रहे थे कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को आनंद मोहन यहां बुलवाए और मूर्ति का उनसे अनावरण कराए. इसी दौरान समर्थकों के दूसरे गुट ने इसका विरोध करते हुए यह कहने लगे कि जदयू के वरिष्ठ नेता और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष भी इसी डुमराव के रहने वाले है. फिर वह मूर्ति अनावरण का काम क्यों नहीं करवा रहे हैं. इस पर विवाद हुआ.