बक्सर: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Bihar Chief Minister Nitish Kumar) शराबबंदी कानून को लेकर अपनी पीठ थपथपाने से नहीं चुकतें है लेकिन मुख्यमंत्री के इस ड्रीम फैसले का माखौल बिहार के वर्दी वाले पुलिस अधिकारी और सिपाही उड़ा रहे हैं. ताजा मामला बक्सर का है. जहां के ओपन जेल के सब जेलर राम विनोद सिंह (Sub Jailor Ram Vinod Singh) को शराब के नशे में वीर कुंवर सिंह सेतु से गिरफ्तार किया गया है. विभागीय सूत्रों की मानें तो उनके साथ जेल के एक सिपाही को भी गिरफ्तार किया गया है.
ये भी पढ़ें- गोपालगंज: उत्पाद विभाग की बड़ी कार्रवाई, पांच लाख रुपये के अवैध शराब का किया विनष्टीकरण
शराब के नशे में जेलर गिरफ्तार: जिनके कंधों पर सरकार ने शराबबंदी कानून को सफल बनाने की जिम्मेवारी सौंपी है. उन्हीं में से कुछ अधिकारी शराबबंदी कानून को विफल बना रहे हैं. बताया जा रहा है कि नशे में गिरफ्तार ओपन जेल के सब जेलर राम विनोद सिंह उत्तरप्रदेश से शराब का सेवन कर एक सिपाही के साथ जिले में वापस लौट रहे थे. उसी दौरान बक्सर यूपी बॉर्डर (Buxar UP Border) के वीर कुंवर सिंह सेतु से शराब विरोधी टास्क फोर्स (Anti Liquor Task Force) के जवानों ने उन्हें गिरफ्तार कर नगर थाना के हवाले कर दिया.
त्योहार को लेकर उत्पाद विभाग की टीम तैयार: त्योहार के मौके पर उत्पाद विभाग की टीम पूरी तरह से शराबबंदी कानून का सख्ती से पालन करवाने के लिए तैयार है. गौरतलब है कि पिछले साल छठ पूजा के दौरान ही एक साथ 80 लोगों को नशे के हालत में वीर कुंवर सिंह सेतु से नगर थाना एवं उत्पाद विभाग की टीम के द्वारा गिरफ्तार किया गया था. जिसके बाद पुलिस और उत्पाद विभाग की टीम भी सतर्क थी. इस साल फिर से छठ और दिवाली के मौके पर उत्तरप्रदेश से शराब का सेवन कर बक्सर की सीमा में प्रवेश करने वाले लोगों की संख्या में काफी वृद्धि देखी जा रही है. जिससे सरकारी महकमे के लोग भी अब अछूते नहीं रहे.
"आरबी सिंह को गिरफ्तार कर एंटी लिकर टास्क फोर्स के द्वारा सुपुर्द किया गया है. साथ ही एक पुलिस के जवान की भी गिरफ्तारी की गई है".- दिनेश कुमार सिंह, गर थाना प्रभारी
ये भी पढ़ें- छपरा: DM के आदेश पर उत्पाद विभाग ने 6 हजार लीटर शराब की बोतलों को किया नष्ट