बक्सर: जिले में लॉकडाउन के बीच पिछले एक सप्ताह से बढ़ रहे अपराधिक घटनाओं के बाद एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा एक्शन में आए. बिना थाना कर्मियों को सूचना दिए ही अचानक जिले के कई इलाकों में पेट्रोलिंग करते दिखाई दिए. इस दौरान उन्होंने चौक-चौराहे पर लोगों से बातचीत करते हुए पुलिस कर्मियों के कार्यशैली का फीडबैक भी लिया. वहीं एसपी को सड़क पर देखकर लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का धज्जियां उड़ाने वाले लोग घरों में छिप गए.
थाना में एसपी के पहुंचते ही मचा हड़कंप
जिले की स्थिति का जायजा लेने निकले एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा बिना किसी सूचना के ही नगर थाना में पहुंच गए. जिसके बाद पुलिस कर्मीयो में हड़कंप मच गया. कोई वर्दी ठीक करने में लगा था, तो कोई फाइलों को संभालने में जुट था. इस दौरान कई घंटो तक नगर थाना में ही उन्होंने पुलिस कर्मियों का क्लास लगाया और सभी नए पुराने रजिस्टर की भी जांच की.
लापरवाही नहीं की जाएगी बर्दाश्त
एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने कहा कि यह रूटीन जांच है. इस दौरान नए पुराने रजिस्टर का जांच किया हूं. पिछले कुछ दिनों से नगर थाना में वाहन चोरी की घटनाओं में वृद्धि हुई है. जिसमें कर्रवाई करने के लिए निर्देश दिया गया है. जिले के सभी थाना प्रभारी अपने-अपने इलाके में नए और पुराने अपराधियों पर कार्रवाई करें. वहीं उन्होंने कहा कि लापरवाही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
गौरतलब है कि लंबे समय बाद अपराधी फिर फन उठाने लगे हैं. जिसको देखते हुए पुलिस कप्तान खुद सड़कों पर उतरकर जिले के कई इलाकों में घंटो भ्रमण कर हलात का जायजा लिया. वहीं स्थानीय लोगों से लॉकडाउन के नियमों का पालन करने और मास्क पहनकर घर से बाहर निकलने की अपील की.