बक्सरः बिहार के बक्सर जिले के अमसारी गांव में जहरीली शराब पीने (Buxar Poisonous Liquor Death Case) के कारण मरने वालों में शुक्रवार को एक और नाम जुड़ गया. जहरीली शराब पीने के बाद गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती शिक्षक बंटी सिंह की आज मौत हो गई. इसके साथ ही इस शराबकांड में अब तक कुल 6 लोगों की मौत हो चुकी है.
इसे भी पढ़ें- नीतियों पर सवाल और मातमी सन्नाटा छोड़ गया सुखु मुसहर, शराब से मौत की देखिए कलेजा पसीजने वाली रिपोर्ट
बता दें कि बंटी सिंह की मौत से महज 24 घंटे पहले शिक्षक भृगु सिंह की मौत हो गई थी. एक ही परिवार में जहरीली शराब ने दो भाइयों को लील लिया. इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. जहरीली शराब से लगातार हो रही मौत के मामले पर स्थानीय विधायक अजीत कुमार सिंह ने कहा कि मौत के आंकड़े अभी और बढ़ सकते हैं.
विधायक ने कहा कि वह जहरीली शराब जहां-जहां पहुंचा होगा, वहां-वहां लोग दम तोड़ेंगे. शराब का सप्लाई कहां-कहां हुई है, प्रशासन इसका पता लगाने में अब तक नाकाम रहा है. कार्रवाई के नाम पर थानेदार, जमादार और चौकीदार को निलंबित कर सरकार ने कोरम पूरा कर दी है.
इसे भी पढ़ें- बक्सर जहरीली शराब कांड: जहां देर रात हुई थी पार्टी, वहां से मिली शराब की पॉलीथिन
वहीं, जनाधिकार पार्टी के सुप्रीमो पप्पू यादव ने फोन कर जानकारी दी कि वे कल पीड़ित परिजनों से मिलने अमसारी गांव पहुंचेंगे. बता दें कि इससे पहले गुरुवार को भृगु सिंह, शिवमोहन यादव, आनंद सिंह, जीतेन्द्र और सुखु मुसहर की जहरीली शराब से मौत हो गई थी.
इसे भी पढ़ें- बक्सर जहरीली शराब कांड: RJD ने बिहार सरकार पर कसा तंज, कहा- 'नीतीश कुमार अब हार और थक चुके हैं'
इसे भी पढ़ें- बक्सर जहरीली शराब कांड: 6 लोगों की मौत से मचा हड़कंप, अधिकारी बोले- पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP