बक्सरः जिले के अनुमंडल पदाधिकारी कृष्ण कुमार उपाध्याय ने इटाढ़ी स्थित पॉलिटेक्निक कॉलेज में रेड जोन से आये व्यक्तियों के लिए बने क्वॉरेंटाइन सेंटर का जायजा लिया. इस दौरान अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सतीश कुमार भी मौजूद रहे. क्वॉरेंटाइन सेंटर में पहुंचने के बाद वहां रहने वाले व्यक्तियों से मिलकर एसडीएम ने उनकी समस्याओं को जानने के बाद, क्वॉरेंटीन सेंटर पर आपदा विभाग की ओर से दी जा रही सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की. साथ ही मेनू के हिसाब से लोगों को भोजन उपलब्ध कराने का सख्त निर्देश दिया.
क्या कहते हैं एसडीएम
इस दौरान उन्होंने बताया कि उक्त क्वॉरेंटाइन सेंटर में मुख्य रूप से देश के रेड जोन से आने वाले प्रवासियों को रखा गया है. जहां उन्हें डिग्निटी किट के अतिरिक्त भोजन आदि की भी बेहतरीन व्यवस्था दी जा रही है. इसके साथ ही जो कुछ समस्याएं रह रहे प्रवासियों की ओर से बताई गई है. उन्हें भी शीघ्र ही दूर किए जाने का निर्देश दिया गया है.
प्रशासन की अपील
वहीं, उन्होंने जिले वासियों से अपील करते हुए कहा कि वह लॉकडाउन का अनुपालन प्रशासन के दबाव में नहीं, बल्कि अपने तथा अपने परिजनों के रक्षा के लिए करें, क्योंकि कोरोना को हराने का एकमात्र उपाय सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर घरों में ही रहना है.