ETV Bharat / state

बक्सर: विधायक मुन्ना तिवारी ने लिया छठ घाटों का जायजा- 'प्रशासन की तैयारी नाकाफी'

सदर विधायक नाव पर सवार होकर पूरे घाटों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन की तैयारी नाकाफी है. नगर परिषद ने भी घाट पर काम के नाम पर सिर्फ खानापुर्ती की है.

सदर विधायक नें लिया छठ घाटों का जायजा
author img

By

Published : Nov 2, 2019, 12:34 PM IST

बक्सर: आस्था का पर्व छठ पूजा आरंभ हो चुका है. आज भगवान भास्कर को पहला अर्घ्य अर्पित किया जाएगा. वहीं, रविवार की सुबह उदीयमान सूर्य को दूसरा अर्घ्य देकर इस पावन त्योहार का समापन होगा. घाटों की साफ-सफाई, प्रकाश की व्यवस्था से लेकर व्रतियों की सुविधाओं को लेकर युद्धस्तर पर तैयारियां की जा रही है. ऐसे में जिले सदर विधायक संजय तिवारी घाटों का जायजा लेने पहुंचे. इस दौरान विघायक ने छठ घाटों पर कुव्यवस्था को लेकर अपनी नाराजगी जाहीर की.

बक्सर छठ घाट
बक्सर छठ घाट

'छठ व्रतियों को नहीं हो कोई परेशानी'
सदर विधायक नाव पर सवार होकर पूरे घाटों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन की तैयारी नाकाफी है. नगर परिषद ने भी घाट पर काम के नाम पर सिर्फ खानापुर्ती की है. उन्होंने बताया कि छठ का पहला अर्घ्य होने वाला है. इसलिए नगर परिषद घाटों को सुव्यवस्थित करे. किसी भी हालात में छठ व्रतियों को कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए.

पेश है एक रिपोर्ट

छठ की पौराणिक कथा
बताया जाता है कि गंगा ने एक छह स्कंद वाले पुत्र को जन्म दिया. उसके बाद गंगा ने उसे सरकंडा के वन में छोड़ दिया. उस वन में छह कृतिकाएं रहती थीं, उन्होंने बालक का पालन-पोषण की. ये कृतिकाएं षष्टी माता कहलाई. इन्हीं कृतिकाओं के नाम पर कार्तिक मास का नाम पड़ा. कृतिकाओं को गंगा के पुत्र षष्टी तिथि को मिला था. इसलिए इस व्रत में छठी मईया का जिक्र आता है.

सदर विधायक, बक्सर
सदर विधायक, बक्सर

प्रदेश का सबसे बड़ा पर्व है छठ
बता दें कि पूरे प्रदेश में लोक आस्था का पर्व धूमधाम से मनाई जाती है. हिन्दू धर्म में इसे सबसे बड़ा पर्व माना जाता है. इसमें व्रती चार दिनों को व्रत रहते हैं. वहीं, मिथिला पांचांग के अनुसार इस बार षष्ठी को अपराह्न 5:30 में सूर्यास्त होगा. उसके पहले सायंकालीन अर्घ्य दे देना है. जबकि सप्तमी को पूर्वाह्न 6:32 में सूर्योदय होगा. उसी समय प्रातःकालीन अर्घ्य देना है.

बक्सर: आस्था का पर्व छठ पूजा आरंभ हो चुका है. आज भगवान भास्कर को पहला अर्घ्य अर्पित किया जाएगा. वहीं, रविवार की सुबह उदीयमान सूर्य को दूसरा अर्घ्य देकर इस पावन त्योहार का समापन होगा. घाटों की साफ-सफाई, प्रकाश की व्यवस्था से लेकर व्रतियों की सुविधाओं को लेकर युद्धस्तर पर तैयारियां की जा रही है. ऐसे में जिले सदर विधायक संजय तिवारी घाटों का जायजा लेने पहुंचे. इस दौरान विघायक ने छठ घाटों पर कुव्यवस्था को लेकर अपनी नाराजगी जाहीर की.

बक्सर छठ घाट
बक्सर छठ घाट

'छठ व्रतियों को नहीं हो कोई परेशानी'
सदर विधायक नाव पर सवार होकर पूरे घाटों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन की तैयारी नाकाफी है. नगर परिषद ने भी घाट पर काम के नाम पर सिर्फ खानापुर्ती की है. उन्होंने बताया कि छठ का पहला अर्घ्य होने वाला है. इसलिए नगर परिषद घाटों को सुव्यवस्थित करे. किसी भी हालात में छठ व्रतियों को कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए.

पेश है एक रिपोर्ट

छठ की पौराणिक कथा
बताया जाता है कि गंगा ने एक छह स्कंद वाले पुत्र को जन्म दिया. उसके बाद गंगा ने उसे सरकंडा के वन में छोड़ दिया. उस वन में छह कृतिकाएं रहती थीं, उन्होंने बालक का पालन-पोषण की. ये कृतिकाएं षष्टी माता कहलाई. इन्हीं कृतिकाओं के नाम पर कार्तिक मास का नाम पड़ा. कृतिकाओं को गंगा के पुत्र षष्टी तिथि को मिला था. इसलिए इस व्रत में छठी मईया का जिक्र आता है.

सदर विधायक, बक्सर
सदर विधायक, बक्सर

प्रदेश का सबसे बड़ा पर्व है छठ
बता दें कि पूरे प्रदेश में लोक आस्था का पर्व धूमधाम से मनाई जाती है. हिन्दू धर्म में इसे सबसे बड़ा पर्व माना जाता है. इसमें व्रती चार दिनों को व्रत रहते हैं. वहीं, मिथिला पांचांग के अनुसार इस बार षष्ठी को अपराह्न 5:30 में सूर्यास्त होगा. उसके पहले सायंकालीन अर्घ्य दे देना है. जबकि सप्तमी को पूर्वाह्न 6:32 में सूर्योदय होगा. उसी समय प्रातःकालीन अर्घ्य देना है.

Intro:आस्था का पर्व छठ पूजा आरंभ हो चुका है ।चार दिनों तक चलने वाला यह पर्व बिहार, झारखंड और पूर्वी उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा लोक पर्व माना जाता है ।छठ पूजा की सबसे बड़ी विशेषता यह होती है की इसमें पवित्रता एवं स्वच्छता का विशेष ख्याल रखा जाता है। यही कारण है कि लोग खुद ही घर से घाट तक कि सफाई करने लगते हैं ।सरकारी स्तर से भी घाटों की साफ सफाई तथा सुरक्षित बनाने को लेकर काफी तैयारी की जाती है ।
Body:आज इसी चाक चौबंद व्यवस्था कोजायजा लेने बक्सर सदर विधायक संजय कुमार तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी निकले थे । वोट से निरीक्षण कर रहे विधायक ने छठ घाटों के तैयारी को लेकर प्रशासनिक व्यवस्था पर नाखुशी जताई है ।संजय तिवारी का का कहना है छठ पूजा शुरू हो गई लेकिन स्थानीय प्रशासन ने अभी तक पूरा काम नहीं किया है ।ऐसी स्थिति में व्रतियों को परेशानी हो सकती है। नगर परिषद किसी भी हाल में स्थिति को सुव्यवस्थित करे ।
बाइट। संजय कुमार तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी (विधायक बक्सर सदर )Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.