बक्सर: बिहार के बक्सर में शनिवार की रात आरा-बक्सर के बीच अप पूर्वा एक्सप्रेस में भीषण डकैती (Rumor of robbery in Poorva Express) की सूचना मिलते ही दानापुर रेल मंडल के अधिकारियों में हड़कंप मच गया. वरीय अधिकारियों के निर्देश पर ट्रेन में सफर कर रहे सूचना देने वाले दो यात्रियों को बक्सर रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ के जवानों ने उतारकर पूछताछ की तो मामला अफवाह निकला. जिसके बाद ट्रेन को भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच आगे के लिए रवाना किया गया.
ये भी पढ़ें- पटना: ट्रेन लूट कांड के दो अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
सीट पर बैठने को लेकर हुआ था विवाद: मिली जानकारी के अनुसार हावड़ा से चलकर दिल्ली जाने वाली पूर्वा एक्सप्रेस अपने नियमित समय पर आरा रेलवे स्टेशन पर पहुंची. जंहा से एक दम्पति ट्रेन में सवार हुए, जब दम्पति अपने आरक्षित सीट पर बैठने के लिए पहुंचे, तो उस सीट पर पहले से बैठे यात्रियों ने सीट खाली करने से इंकार कर दिया.
डकैती की उड़ी अफवाह: सीट पर बैठने को लेकर हुए विवाद को बढ़ता देख रेल यात्रियों ने ट्रेन में डकैती होने की सूचना मीडिया को दे दी. मीडिया कर्मीयों ने इसकी सूचना रेल प्रशासन को दे दी. सूचना मिलते ही बक्सर से दानापुर तक हड़कंप मच गया. ट्रेन में एस्कर्ट करने वाले जवानों ने आनन-फानन में ट्रेन को बक्सर स्टेशन पर रुकते ही दोनों यात्रियों को उतारकर पूछताछ की, जिसके बाद सचाई सामने आयी.
"आरा रेलवे स्टेशन पर दिल्ली जाने के लिए पूर्वा एक्सप्रेस में चढ़े रेल यात्रियों के बीच बैठने को लेकर विवाद हो गया. महिला रेल यात्री किरण देवी के पति संतोष कुमार ने मीडिया कर्मियों को ट्रेन में डकैती होने की सूचना दे दी. जिसके बाद ट्रेन में सवार यात्रियों को बक्सर रेलवे स्टेशन पर उतारकर पूछताछ की गई तो मामला बैठने को लेकर विवाद करने का निकला."- प्रकाश कुमार पांडा, आरपीएफ कमांडेंट
लोगों ने ली राहत की सांस: गौरतलब है कि ट्रेन में एस्कॉर्ट पार्टी के मौजूद रहने के बाद भी ट्रेन डकैती की उड़ी अफवाह से ट्रेन में बैठे यात्री पूरी तरह से सहम गए. हर कोई स्टेशन पर ट्रेन रुकने का इंतजार कर रहा था. जैसे ही ट्रेन बक्सर स्टेशन पर रुकी रेल पुलिस के जवानों ने उसे चारों तरफ से घेर लिया. जैसे ही अफवाह की बाते सामने आई तो लोगों ने राहत की सांस ली.