बक्सर: बिहार सरकार का पथ निर्माण विभाग अब केवल सड़क ही नहीं बनाएगी. बल्कि यदि कोई सड़क दुर्घटना होगी, तो जरूरमंद को तत्काल अस्पताल पहुंचाने के लिए एम्बुलेंस सेवा भी देगी. बक्सर में यह सेवा बुधवार से शुरू भी हो गई है.
डीएम ने दिखाई हरी झंडी
बक्सर के जिलाधिकारी राघवेंद्र सिंह ने हरी झंडी दिखाकर इस एम्बुलेंस को रवाना किया. बताया जा रहा है कि बक्सर जिला अंतर्गत पथ निर्माण विभाग द्वारा 1 लाख 76 हजार 493 किलोमीटर पथ का मरम्मती का कार्य ओपीआरएमसी -2 पैकेज नंबर 36A द्वारा कराया जा रहा है.
सेवा के लिए जारी किया गया मोबाइल नंबर
इसके अंतर्गत किसी भी पथ पर दुर्घटना होती है, तो पथ निर्माण विभाग के तरफ से घायल व्यक्ति को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में पहुंचाने के लिए पैकेज नं 36 A अंतर्गत मेडिकल एम्बुलेंस का प्रावधान किया गया है. इस एम्बुलेंस की सेवा प्राप्त करने के लिए एक मोबाइल नंबर 6203769408 भी जारी किया गया है.