बक्सर: ऑडियो वायरल मामले में मोकामा से निर्दलीय विधायक अनंत सिंह का राजद बचाव कर रहा है. विधायक भाई वीरेंद्र ने कहा कि राजनीतिक साजिश के तहत सरकार उन्हें फंसा रही है. उन्होंने कहा कि एफएसएल की जांच रिपोर्ट आने के बाद सब कुछ आईने की तरह साफ हो जाएगा.
'जांच रिपोर्ट आने पर हो जाएगा सब कुछ साफ'
छोटे सरकार के नाम से मशहूर मोकामा के बाहुबली विधायक अनंत सिंह के ऊपर ऑडियो वायरल मामले में शिंकजा कसता देख राजद विधायक भाई वीरेंद्र उनके बचाव में उतर आए हैं. भाई वीरेंद्र ने कहा कि राजनीतिक साजिश के तहत अनंत सिंह को सरकार फंसा रही है. जब वे नीतीश कुमार के साथ थे तो नीतीश कुमार ने उन पर कोई कार्रवाई नहीं होने दी. मगर जैसे ही उन्होंने जदयू का साथ छोड़ा उन्हें फंसाने के लिए तरह-तरह की साजिशें होने लगीं. उन्होंने कहा कि एफएसएल की जांच रिपोर्ट आने के बाद सब कुछ आईने की तरह साफ हो जाएगा.
मेरे अंगने में तुम्हारा क्या काम है-भाई वीरेंद्र
वहीं, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर लगातार सत्ता पक्ष के हमलावर तेवर पर पलटवार करते हुए भाई वीरेंद्र ने शायराना अंदाज में कहा कि मेरे अंगने में तुम्हारा क्या काम है. हमारे नेता अस्वस्थ्य होने के कारण लोगों के बीच नहीं आ रहे हैं. लेकिन बिहार के सभी ज्वलंत समस्याओं को लेकर वो हमारे सम्पर्क में हैं. बताएं कि विधानसभा चुनाव को देखते हुए राजद सभी विपक्षी विधायकों को गोलबंद कर 2020 के चुनाव से पहले सत्ताधारी को अपना ताकत का एहसास कराना चाहती है.