बक्सर: बिहार के बक्सर में एक नवजात का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में नवजात का स्टाइल 'पुष्पा' फिल्म के चर्चित डायलॉग 'मैं झुकेगा नही' की तरह है. बताया जा रहा है कि यह वीडियो नवजात के पिता ने जन्म के बाद बनाया था. बच्ची के हाथ का स्टाइल देख उसे 'पुष्पा मूवी' के डायलॉग पर एडिट कर सोशल मीडिया पर डाल दिया. सोशल मीडिया पर वीडियो डालने के थोड़ी देर बाद वह वायरल हो गया.
ये भी पढ़ें- VIDEO: घूस लेते अंचल कार्यालय के क्लर्क का वीडियो वायरल, 'फैसले की कॉपी' के बदले मांगे थे 3000 रुपए
इस मामले में नवजात के बड़े पिता गुलशन तिवारी ने बताया कि 4 मार्च को भाई रमन तिवारी को बक्सर में बेटी पैदा हुई थी. उसके पैदा होने के बाद ही रमन ने ऐसे ही एक वीडियो बनाया था. यह मात्र एक संयोग था कि उसका स्टाइल ‘पुष्पा मूवी' के डायलॉग वाली स्टाइल से मिल रहा था.
वहीं, घरवालों का कहना है कि वीडियो वायरल होने के बाद नवजात की तबीयत खराब हो गई. उनका कहना है कि वीडियो वायरल होने से बच्ची को नजर लगी है. बच्ची में पीलिया का लक्षण दिख रहा है और उसका इलाज कराया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- रोहतास: महिला सरपंच को गाली देते CO का वीडियो वायरल, DM ने दिए जांच के आदेश
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP