ETV Bharat / state

प्रियंका गांधी हैं मुख्यमंत्री का चेहरा, UP में कांग्रेस बनाएगी त्रिकोणीय लड़ाई- कांग्रेस विधायक - ईटीवी न्यूज

यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां मैदान में उतर चुकी हैं. प्रत्याशियों की घोषणा की जा रही है. सभी दल अपनी-अपनी जीत के दावे कर रहे हैं. इसी बीच कांग्रेस ने इस चुनाव में बड़ी जीत का दावा किया है. इस बारे में ईटीवी भारत में बक्सर से कांग्रेस के विधायक संजय कुमार तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी से विस्तृत बातचीत की. पढ़ें पूरी खबर.

कांग्रेस के विधायक संजय कुमार तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी
कांग्रेस के विधायक संजय कुमार तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी
author img

By

Published : Jan 22, 2022, 10:15 AM IST

बक्सर: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP assembly elections) की तिथि की घोषणा हो गई है. सभी पार्टियां चुनाव की तैयारी में लग गई हैं. बीजेपी, कांग्रेस, सपा समेत पार्टियां मैदान में उतर चुकी हैं. कांग्रेस का घोषणा पत्र भी सामने आ गया है. बक्सर से कांग्रेस के विधायक संजय कुमार तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से संबंधित मुद्दों पर ईटीवी भारत से खास बात की.



Etv भारत- कांग्रेस के लिए यह चुनाव कैसा रहेगा?

संजय कुमार तिवारी- कांग्रेस के लिए चुनाव यूपी में प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi in UP) के नेतृत्व में उम्मीद की जा रही है कि जिस तरह महिलाओं और नौजवानों को टिकट दिया गया है, उत्तर प्रदेश में हम एक तीसरा कोण बनाने में सफल होंगे. चुनावी बिगुल बजने के बाद हमारे कार्यकर्ता अपने-अपने क्षेत्रों में और अपने कैंडिडेट को लेकर मेहनत कर रहे हैं. कांग्रेस वहां 50 से 60 सीटें हासिल कर सकती हैं.

ये भी पढ़ें: कोरोना को मात देकर काम पर लौटे बक्सर डीएम, लोगों से की ये अपील..

Etv भारत- इस बार यूपी के चुनाव में क्या मुख्य मुद्दे होंगे ?
संजय कुमार तिवारी- सबसे बड़ा मुद्दा बेरोजगारी और महंगाई का है. तीनों कृषि कानूनों काे वापस लिया जा चुका है. राहुल गांधी ने सदन में इस बात को उठाया था. कांग्रेस किसानों के प्रति समर्पित हैं. किसान उम्मीदों के साथ कांग्रेस की ओर से देख रहे हैं. कांग्रेस देश की पुरानी पार्टी है. देश की पुरानी संस्कार युक्त पार्टी है. इसलिए नौजवान, बेरोजगार, महिलाएं किसान, व्यवसायी आशा भरी निगाहों से देख रहें हैं. आने वाले समय में निश्चित रूप से कांग्रेस की सरकार होगी.

Etv भारत- बीजेपी तो कहती है कि कई एयरपोर्ट्स, एम्स, एक्सप्रेस वे बना दिया है. विकास तो हमने ही किया है.
विधायक- भाजपा केवल लोक लुभावनी बातें करती है. 7 वर्षों में एक भी एम्स का नाम बतावे, एक भी फ्लाईओवर विश्व स्तर की हो या हिंदुस्तान स्तर की हो. इन 7 वर्षों में लोक लुभावने नारे को छोड़कर कुछ नहीं दिया. जब भी चुनाव आता है तो बीजेपी जुमलेबाजी करती है. जुमलेबाजी के बाद लोगों को बहला-फुसलाकर वोट लेने का काम करते हैं.

Etv भारत -अभी आप देखे तो बीजेपी और सपा में कहीं ना कहीं तोड़फोड़ की स्थिति चल रही है. बीजेपी के मंत्री सपा में जा रहे हैं, सपा से बीजेपी में आ रहे हैं. मुलायम सिंह की छोटी बहू अपर्णा यादव बीजेपी में शामिल हुई हैं. इसको कांग्रेस किस रूप से देख रही है ?

विधायक- देखिए यह राजनीति है. राजनीत में ऊंट कब किस करवट लेता है, यह सोचने, समझने और देखने वाली बात होती है. इससे राजनीति करने वाले लोग हतोत्साहित नहीं होते हैं. बीजेपी का हमेशा से काम रहा है फूट डालो शासन करो. खरीद फरोख्त बीजेपी का मूल मंत्र रहा है. कांग्रेस ने ऐसी विचारधारा को कभी भी तवज्जो नहीं दी.

कांग्रेस के विधायक संजय कुमार तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी का साक्षात्कार

Etv भारत- उत्तर प्रदेश और बिहार चुनाव आता है तो जातिगत समीकरण बनते हैं और बिगड़ते हैं. आप यूपी में इसे किस रूप में देख रहे हैं ?

विधायक- देखिए जाति समीकरण का ही खेला है यूपी और बिहार में. यह जाति की राजनीति शुरू से ही चल रही है. यह कोई नई बात नहीं है. कास्ट फैक्टर पर वोटिंग होती है. सिंबल फैक्टर पर भी वोटिंग होती है. कुछ स्थानीय मुद्दों पर विधानसभा में वोटिंग होती है. यूपी और बिहार में जातिगत समीकरण पर चुनाव होते हैं.

ये भी पढ़ें: शराब के नशे में धुत बक्सर का कृषि अधिकारी अरवल में गिरफ्तार

Etv भारत- उत्तर प्रदेश में कांग्रेस का मुख्य चेहरा कौन है ? अगर मुख्यमंत्री की बात की जाय तो कांग्रेस की तरफ से मुख्यमंत्री कौन होगा ?

विधायक- निश्चित रूप से प्रियंका गांधी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में कांग्रेस मजबूत हुई है, सबल हुई है. इसलिए बिहार कांग्रेस ही नहीं पूरे भारत के कांग्रेस कार्यकर्ताओं की इच्छा है कि प्रियंका गांधी उत्तर प्रदेश की अगली मुख्यमंत्री बनें.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

बक्सर: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP assembly elections) की तिथि की घोषणा हो गई है. सभी पार्टियां चुनाव की तैयारी में लग गई हैं. बीजेपी, कांग्रेस, सपा समेत पार्टियां मैदान में उतर चुकी हैं. कांग्रेस का घोषणा पत्र भी सामने आ गया है. बक्सर से कांग्रेस के विधायक संजय कुमार तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से संबंधित मुद्दों पर ईटीवी भारत से खास बात की.



Etv भारत- कांग्रेस के लिए यह चुनाव कैसा रहेगा?

संजय कुमार तिवारी- कांग्रेस के लिए चुनाव यूपी में प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi in UP) के नेतृत्व में उम्मीद की जा रही है कि जिस तरह महिलाओं और नौजवानों को टिकट दिया गया है, उत्तर प्रदेश में हम एक तीसरा कोण बनाने में सफल होंगे. चुनावी बिगुल बजने के बाद हमारे कार्यकर्ता अपने-अपने क्षेत्रों में और अपने कैंडिडेट को लेकर मेहनत कर रहे हैं. कांग्रेस वहां 50 से 60 सीटें हासिल कर सकती हैं.

ये भी पढ़ें: कोरोना को मात देकर काम पर लौटे बक्सर डीएम, लोगों से की ये अपील..

Etv भारत- इस बार यूपी के चुनाव में क्या मुख्य मुद्दे होंगे ?
संजय कुमार तिवारी- सबसे बड़ा मुद्दा बेरोजगारी और महंगाई का है. तीनों कृषि कानूनों काे वापस लिया जा चुका है. राहुल गांधी ने सदन में इस बात को उठाया था. कांग्रेस किसानों के प्रति समर्पित हैं. किसान उम्मीदों के साथ कांग्रेस की ओर से देख रहे हैं. कांग्रेस देश की पुरानी पार्टी है. देश की पुरानी संस्कार युक्त पार्टी है. इसलिए नौजवान, बेरोजगार, महिलाएं किसान, व्यवसायी आशा भरी निगाहों से देख रहें हैं. आने वाले समय में निश्चित रूप से कांग्रेस की सरकार होगी.

Etv भारत- बीजेपी तो कहती है कि कई एयरपोर्ट्स, एम्स, एक्सप्रेस वे बना दिया है. विकास तो हमने ही किया है.
विधायक- भाजपा केवल लोक लुभावनी बातें करती है. 7 वर्षों में एक भी एम्स का नाम बतावे, एक भी फ्लाईओवर विश्व स्तर की हो या हिंदुस्तान स्तर की हो. इन 7 वर्षों में लोक लुभावने नारे को छोड़कर कुछ नहीं दिया. जब भी चुनाव आता है तो बीजेपी जुमलेबाजी करती है. जुमलेबाजी के बाद लोगों को बहला-फुसलाकर वोट लेने का काम करते हैं.

Etv भारत -अभी आप देखे तो बीजेपी और सपा में कहीं ना कहीं तोड़फोड़ की स्थिति चल रही है. बीजेपी के मंत्री सपा में जा रहे हैं, सपा से बीजेपी में आ रहे हैं. मुलायम सिंह की छोटी बहू अपर्णा यादव बीजेपी में शामिल हुई हैं. इसको कांग्रेस किस रूप से देख रही है ?

विधायक- देखिए यह राजनीति है. राजनीत में ऊंट कब किस करवट लेता है, यह सोचने, समझने और देखने वाली बात होती है. इससे राजनीति करने वाले लोग हतोत्साहित नहीं होते हैं. बीजेपी का हमेशा से काम रहा है फूट डालो शासन करो. खरीद फरोख्त बीजेपी का मूल मंत्र रहा है. कांग्रेस ने ऐसी विचारधारा को कभी भी तवज्जो नहीं दी.

कांग्रेस के विधायक संजय कुमार तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी का साक्षात्कार

Etv भारत- उत्तर प्रदेश और बिहार चुनाव आता है तो जातिगत समीकरण बनते हैं और बिगड़ते हैं. आप यूपी में इसे किस रूप में देख रहे हैं ?

विधायक- देखिए जाति समीकरण का ही खेला है यूपी और बिहार में. यह जाति की राजनीति शुरू से ही चल रही है. यह कोई नई बात नहीं है. कास्ट फैक्टर पर वोटिंग होती है. सिंबल फैक्टर पर भी वोटिंग होती है. कुछ स्थानीय मुद्दों पर विधानसभा में वोटिंग होती है. यूपी और बिहार में जातिगत समीकरण पर चुनाव होते हैं.

ये भी पढ़ें: शराब के नशे में धुत बक्सर का कृषि अधिकारी अरवल में गिरफ्तार

Etv भारत- उत्तर प्रदेश में कांग्रेस का मुख्य चेहरा कौन है ? अगर मुख्यमंत्री की बात की जाय तो कांग्रेस की तरफ से मुख्यमंत्री कौन होगा ?

विधायक- निश्चित रूप से प्रियंका गांधी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में कांग्रेस मजबूत हुई है, सबल हुई है. इसलिए बिहार कांग्रेस ही नहीं पूरे भारत के कांग्रेस कार्यकर्ताओं की इच्छा है कि प्रियंका गांधी उत्तर प्रदेश की अगली मुख्यमंत्री बनें.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.