बक्सर: बिहार के बक्सर में जिला पदाधिकारी बक्सर अमन समीर (District Magistrate Buxar Aman Sameer) के निर्देश पर आज केंद्रीय कारा में एक अनूठी पहल की गई. जिसका बंदियों के बीच बहुत सकारात्मक प्रभाव देखने को आने वाले दिनों में मिल सकता है. आपको बता दें कि जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में सेंट्रल जेल में बंदी दरबार का आयोजन किया गया. साथ ही शासकीय परिदर्शक द्वारा कारा का निरीक्षण भी किया गया. जिला पदाधिकारी के द्वारा मुक्त कारागार बक्सर का भी निरीक्षण किया गया. साथ ही अनुमंडल पदाधिकारी एवं अन्य पदाधिकारी द्वारा महिला मंडल कारा का भ्रमण किया गया.
ये भी पढ़ें- अमरोहा हत्याकांड: शबनम की फांसी के लिए बक्सर जेल में तैयार हो रहा फंदा
बक्सर केंद्रीय कारा में अनूठी पहल: डीएम अमन समीर को गॉड ऑफ ऑनर एवं बुके देकर केंद्रीय कारा द्वारा स्वागत किया गया. बंदी दरबार में पुलिस अधीक्षक बक्सर विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में उपस्थित थे. बंदियों द्वारा स्वागत गान कर एवं बुके देकर जिला पदाधिकारी का स्वागत किया गया. उसके बाद जिला पदाधिकारी के निर्देशानुसार बंदियों के आवेदन को एक-एक कर पढ़ा गया. एवं तत्क्षण उनके समस्याओं के निदान हेतु संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया. ज्यादातर समस्याएं कृषि, बंटवारा एवं परिवारिक झगड़ों से संबंधित थे. जिन्हें बंदी दरबार में उपस्थित पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार सिंह द्वारा समाधान किया गया.
'जेल में बंद कैदियों की सुविधा हम देखते हैं. एक तो हमलोगों की टीम जो है, वो खाने-पीने की चीजों का मुआयना किया और हमलोगों ने बंदी दरबार का आयोजन किया.' - अमन समीर, डीएम, बक्सर
डीएम की अनोखी पहल : जिला पदाधिकारी द्वारा सभी सजावार बंदियों का हेल्थ प्रोफाइल बनाने हेतु निर्देशित किया गया. बंदियों के आधार कार्ड बनवाने हेतु संबंधित एजेंसी को सप्ताहिक प्रतिनियुक्ति करा कर करने हेतु आश्वासन दिया गया. प्रत्येक मंगलवार को सदर अस्पताल बक्सर से एक पारा मेडिकल की प्रतिनियुक्ति हेनोटालाजीकन सैंपल संग्रहण हेतु अधीक्षक सदर अस्पताल बक्सर को निर्देशित किया गया. जिला पदाधिकारी के द्वारा कारा के साफ-सफाई, भोजन वितरण एवं कारा अनुशासन में अपनी संतुष्टि दिखाई.
महिला मंडल कारा का होगा निर्माण : केंद्रीय कारा बक्सर के परिक्षेत्र में ही महिला मंडल कारा के निर्माण हेतु अनुमंडल पदाधिकारी बक्सर धीरेंद्र मिश्रा को भूमि का चयन करते हुए संयुक्त प्रतिवेदन देने हेतु निर्देशित किया गया. जिला पदाधिकारी के द्वारा मुक्त कारा बक्सर में उपलब्ध भूमि पर औषधीय पौधों को लगाने एवं नींबू के पेड़ लगाने का निर्देश दिया गया. कार्यक्रम में जिला शिक्षा पदाधिकारी के प्रतिनिधि, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी, असैन्य शलय चिकित्सा पदाधिकारी के प्रतिनिधि उपाधीक्षक सदर अस्पताल बक्सर एवं कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल, कार्यपालक अभियंता विद्युत प्रमंडल एवं कार्यपालक अभियंता लोक स्वास्थ्य प्रमंडल उपस्थित थे.
ये भी पढ़ें- जेल में बंद अनपढ़ कैदी हो रहे साक्षर, मास कम्युनिकेशन से लेकर न्यूट्रिशन तक की कर रहे पढ़ाई