बक्सर: केंद्रीय स्वास्थ्य परिवार कल्याण राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे के संसदीय क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का हाल बदहाल है. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भवन की इमारत जर्जर स्थिती में है. आलम ये है कि अस्पताल भवन की सीलिंग रोजाना टूट-टूटकर गिरती रहती है. वहीं, स्वास्थ्य कर्मी डर के साए में जीने को मजबूर हैं.
हेलमेट रखकर कर रहे हैं काम
गौरतलब है कि सरकार को कई बार अस्पताल प्रबंधन की ओर से मामले की जानकारी दी गई है. वहीं, स्वास्थ्य केंद्र की स्थिति की समीक्षा करने के लिए सरकार के पास समय ही नहीं है. जर्जर इमारत के खौफ से नियमित रूप से काम कर रहे स्वास्थ्यकर्मी अपने टेबल पर हेलमेट रख कार्यों को निष्पादित कर रहे हैं. अस्पताल कर्मियों के साथ-साथ स्थानीय लोगों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
'स्वास्थ्य विभाग का हाल- बेहाल'
स्वास्थ्य केंद्र में काम कर रहे कर्मचारी बिनेश्वर प्रसाद ने बताया कि इस अस्पताल का भवन इतना जर्जर है. आए दिनों सीलिंग टूट कर गिरता रहता है. बारिश में तो काम करना मुहाल जाता है. साथ ही उन्होंने बताया कि अपनी सुरक्षा को देखते हुए हम लोग हेलमेट रखकर काम कर रहे हैं. वहीं, स्वास्थ्य केंद्र में तैनात सुरक्षाकर्मी लल्लन सिंह ने बताया कि आए दिनों छत की सीलिंग टूट कर गिरने के कारण कोई ना कोई घायल होता रहता है.