बक्सरः जिले में 15 अगस्त के मौके पर शहर के किला मैदान में होने वाले कार्यक्रम की तैयारी पूरी कर ली गई है. कोरोना महामारी को देखते हुए इस बार सादे समारोह का आयोजन किया जा रहा है. जिला प्रशासन की ओर से किसी भी आम आदमी को आमंत्रण नहीं दिया गया है.
कार्यक्रम का होगा लाइव प्रसारण
स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारी के संबंध में जानकारी देते हुए डीएम अमन समीर और एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने बताया कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए इस बार सादे समारोह का आयोजन किया जा रहा है. प्रशासन की ओर से किसी का आमंत्रण नहीं भेजा गया है. उन्होंने मीडिया से अपील करते हुए कहा कि स्वतंत्रता दिवस समारोह का लाइव प्रसारण करें, ताकि जिलावासी घर बैठे इसका आनंद उठा सकें.
सुरक्षा व्यवस्था की गयी कड़ी
जिला प्रशासन की ओर से भी सोशल मीडिया के माध्यम से कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया जाएगा. अधिकारियों ने बताया कि रेलवे स्टेशन से लेकर किला मैदान तक हर चौक-चौराहे पर दंडाधिकारी नियुक्त किए गए हैं. बिहार और उत्तर प्रदेश के सीमावर्ती इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है.
समारोह में आम लोग नहीं लेंगे भाग
गौरतलब है कि शहर के किला मैदान, समाहरणालय परिसर, पुलिस लाइन और एसपी कार्यालय में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर होने वाले कार्यक्रम में आम लोग भाग नहीं लेंगे.