बक्सरः जिले में रविवार को पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने करीब 8 माह पहले हुए दोहरे हत्याकांड का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं, पुलिस अधीक्षक उपेंद्र नाथ वर्मा ने बताया कि गिरफ्तार युवक ने ढाई हजार रुपये के हिस्सा पर दोनों लोगों की हत्या कर दी.
दोहरे हत्याकांड का खुलासा
गौरतलब है कि राजपुर थाना क्षेत्र के देवी देहरा गांव के पास 15 जून 2019 को लूट के दौरान दो लोगों की हत्या कर दी गई थी. बताते चलें कि सुशील पाठक और सीएसपी के संचालक कृष्णकांत पाठक दोनों एक बाइक पर सवार होकर लौट रहे थे. तभी दो मोटरसाइकिल से आए 6 अपराधियों ने लूटपाट करते हुए उन दोनों की गोली मारकर हत्या कर दी.
2 आरोपी गिरफ्तार
इसी मामले का खुलासा करते हुए बक्सर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस मामले में गोली चलाने वाले सहित दो आरोपियों की गिरफ्तारी हो गई है. एसपी ने बताया कि घटना में शामिल अभी 4 आरोपी फरार हैं, जिनकी गिरफ्तारी बहुत जल्द कर ली जाएगी.