ETV Bharat / state

बक्सर: श्रमिक स्पेशल ट्रेन से भागे मजदूरों में 14 को पुलिस ने पकड़ा, अन्य के लिए छापेमारी जारी

author img

By

Published : May 12, 2020, 10:12 PM IST

बक्सर के दर्जनभर से ज्यादा मजदूर श्रमिक स्पेशल ट्रेन के रुकने पर ट्रेन से भाग गए. जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इन मजदूरों को जांच के लिए अस्पताल भेजा गया है. जहां से इन्हें क्वॉरेंटाइन सेंटर भेज दिया जाएगा.

बक्सर
बक्सर

बक्सर: लॉकडाउन के कारण दूसरे राज्यों में फंसे मजदूरों को स्पेशल ट्रेन के जरिए राज्य लाया जा रहा है. मजदूरों को कोरोना से बचाने और उनके गंतव्य स्थान तक पहुंचाने के लिए सरकार की ओर से लगातार प्रयास किए जा रहे है. लेकिन मजदूर इससे लापरवाह है.

बता दें कि जिले के टूडीगंज स्टेशन के पास एंकलावर से कटिहार जा रही स्पेशल ट्रेन 2 मिनट के लिए रुकी तो उसमें सवार दर्जन से अधिक मजदूर उतरकर भाग निकले. ट्रेन में एस्कॉर्ट कर रहे आरपीएफ के जवानों ने इसकी सूचना बक्सर आरपीएफ पोस्ट को दी. जिसके बाद रेल पुलिस और जिला पुलिस इन मजदूरों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी करने लगी.

बक्सर
ट्रेन से भागे मजदूर हुए अरेस्ट

दर्जन से ज्यादा मजदूरों की गिरफ्तारी

रेल प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने जगह-जगह छापेमारी कर इन मजदूरों में से 10 मजदूर को बीबी गिरी हॉल्ट के पास गिरफ्तार कर लिया. इन मजदूरों में से 6 मजदूर बक्सर जिले के राजपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. वहीं, 3 इटाढ़ी थाना क्षेत्र के और 1 डुमरांव का रहने है. साथ ही पुलिस ने कृष्णब्रम्ह थाना क्षेत्र से 4 श्रमिकों को पकड़ा है. बताया जा रहा है कि मजदूरों को दूसरे राज्यों से लाने के दौरान उनकी स्क्रीनिंग की जाती है. उनसे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाया जाता है. ताकि कोरोना का संक्रमण ना फैले. लेकिन ये मजदूर इन सब बातों से बेखबर होकर सरकारी नियमों की धज्जियां उड़ाते हैं.

बक्सर हुआ कोरोना पॉजिटिव फ्री जिला

बताया जा रहा है कि बक्सर जिला कोरोना पॉजिटिव फ्री हुआ है. जिले में कुल 56 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए थे. उनमें से सभी अब स्वस्थ हो चुकें हैं. ऐसे में अगर ये मजदूर बिना जांच के ही अपने गांव चले जाते तो जिला प्रशासन की सारी मेहन पर पानी फिर जाता. इसी कारण से इन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. इनको जांच के लिए अस्पताल भेजा गया है. जहां से इन सभी को क्वॉरेंटाइन सेंटर भेजा जाएगा.

बक्सर: लॉकडाउन के कारण दूसरे राज्यों में फंसे मजदूरों को स्पेशल ट्रेन के जरिए राज्य लाया जा रहा है. मजदूरों को कोरोना से बचाने और उनके गंतव्य स्थान तक पहुंचाने के लिए सरकार की ओर से लगातार प्रयास किए जा रहे है. लेकिन मजदूर इससे लापरवाह है.

बता दें कि जिले के टूडीगंज स्टेशन के पास एंकलावर से कटिहार जा रही स्पेशल ट्रेन 2 मिनट के लिए रुकी तो उसमें सवार दर्जन से अधिक मजदूर उतरकर भाग निकले. ट्रेन में एस्कॉर्ट कर रहे आरपीएफ के जवानों ने इसकी सूचना बक्सर आरपीएफ पोस्ट को दी. जिसके बाद रेल पुलिस और जिला पुलिस इन मजदूरों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी करने लगी.

बक्सर
ट्रेन से भागे मजदूर हुए अरेस्ट

दर्जन से ज्यादा मजदूरों की गिरफ्तारी

रेल प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने जगह-जगह छापेमारी कर इन मजदूरों में से 10 मजदूर को बीबी गिरी हॉल्ट के पास गिरफ्तार कर लिया. इन मजदूरों में से 6 मजदूर बक्सर जिले के राजपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. वहीं, 3 इटाढ़ी थाना क्षेत्र के और 1 डुमरांव का रहने है. साथ ही पुलिस ने कृष्णब्रम्ह थाना क्षेत्र से 4 श्रमिकों को पकड़ा है. बताया जा रहा है कि मजदूरों को दूसरे राज्यों से लाने के दौरान उनकी स्क्रीनिंग की जाती है. उनसे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाया जाता है. ताकि कोरोना का संक्रमण ना फैले. लेकिन ये मजदूर इन सब बातों से बेखबर होकर सरकारी नियमों की धज्जियां उड़ाते हैं.

बक्सर हुआ कोरोना पॉजिटिव फ्री जिला

बताया जा रहा है कि बक्सर जिला कोरोना पॉजिटिव फ्री हुआ है. जिले में कुल 56 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए थे. उनमें से सभी अब स्वस्थ हो चुकें हैं. ऐसे में अगर ये मजदूर बिना जांच के ही अपने गांव चले जाते तो जिला प्रशासन की सारी मेहन पर पानी फिर जाता. इसी कारण से इन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. इनको जांच के लिए अस्पताल भेजा गया है. जहां से इन सभी को क्वॉरेंटाइन सेंटर भेजा जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.