ETV Bharat / state

बक्सर: अपराध की दुनिया का मास्टरमाइंड बंटी यादव 6 गुर्गों के साथ गिरफ्तार - rahul kumar

गिरफ्तार अपराधी तीन हत्या और कई लूट की वारदात को अंजाम दे चुका है. शहर के अंदर होने वाली लगभग सभी वारदातों में उसका हाथ माना जा रहा है.

अपराधी
author img

By

Published : May 12, 2019, 7:49 PM IST

बक्सर: हत्या और लूट की घटनाओं से बक्सर को दहलाने वाले अपराधी राहुल कुमार उर्फ बंटी यादव को उसके 6 गुर्गों के साथ गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम का गठन किया था. वह इसे बड़ी सफलता मान रही है.

बक्सर नगर थाना क्षेत्र के इटाढ़ी गुमटी के पास के पुलिस चौकी के नजदीक 4 मई को अपराधियों ने दानापुर विश्वसरैया कॉलोनी निवासी अभिषेक रंजन से एक वैगनआर कार और एटीएम लूट लिया था. पुलिस चौकी के पास घटना को अंजाम देने के बाद पुलिस की नींद हराम हो गई थी.

कई वारदातों में शामिल अपराधी
बक्सर पुलिस कप्तान की देख रेख में एक टीम का गठन कर कार्रवाई की गई. जिसमें टीम ने बक्सर गोलंबर से लूट की गाड़ी में बैठे मास्टरमाइंड राहुल कुमार के साथ उसके 6 गुर्गों को भी धर दबोचा. मामले की जानकारी देते हुए बक्सर पुलिस कप्तान उपेन्द्र नाथ वर्मा ने बताया कि अपराधी तीन हत्या और कई लूट का मास्टर माइंड है.

6 गुर्गों के साथ गिरफ्तार अपराधी

शहर की 90 फीसदी घटनाओं में हाथ
पुलिस के मुताबिक बंटी यादव बक्सर शहर के अंदर की अब तक 90 प्रतिशत लूट, रंगदारी और हत्या की घटनाओं को अंजाम दे चुका था. शातिर अपराधी हर घटना को अपने अलग -अलग गुर्गों के साथ मिलकर अंजाम देता था. बंटी पर 15 मार्च 2019 को अंडा व्यवसायी को गोली मारकर हत्या करने, 1 अप्रैल को भूसा व्यवसायी रविन्द्र चौहान की जासो रोड में गोली मारकर हत्या करने, 3 अप्रैल 2019 को अनिल यादव को गोली मारकर हत्या करने के अलावा अलग-अलग थाना क्षेत्रों में दो लोगों की गोली मारकर घायल करने का आरोप.

बक्सर: हत्या और लूट की घटनाओं से बक्सर को दहलाने वाले अपराधी राहुल कुमार उर्फ बंटी यादव को उसके 6 गुर्गों के साथ गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम का गठन किया था. वह इसे बड़ी सफलता मान रही है.

बक्सर नगर थाना क्षेत्र के इटाढ़ी गुमटी के पास के पुलिस चौकी के नजदीक 4 मई को अपराधियों ने दानापुर विश्वसरैया कॉलोनी निवासी अभिषेक रंजन से एक वैगनआर कार और एटीएम लूट लिया था. पुलिस चौकी के पास घटना को अंजाम देने के बाद पुलिस की नींद हराम हो गई थी.

कई वारदातों में शामिल अपराधी
बक्सर पुलिस कप्तान की देख रेख में एक टीम का गठन कर कार्रवाई की गई. जिसमें टीम ने बक्सर गोलंबर से लूट की गाड़ी में बैठे मास्टरमाइंड राहुल कुमार के साथ उसके 6 गुर्गों को भी धर दबोचा. मामले की जानकारी देते हुए बक्सर पुलिस कप्तान उपेन्द्र नाथ वर्मा ने बताया कि अपराधी तीन हत्या और कई लूट का मास्टर माइंड है.

6 गुर्गों के साथ गिरफ्तार अपराधी

शहर की 90 फीसदी घटनाओं में हाथ
पुलिस के मुताबिक बंटी यादव बक्सर शहर के अंदर की अब तक 90 प्रतिशत लूट, रंगदारी और हत्या की घटनाओं को अंजाम दे चुका था. शातिर अपराधी हर घटना को अपने अलग -अलग गुर्गों के साथ मिलकर अंजाम देता था. बंटी पर 15 मार्च 2019 को अंडा व्यवसायी को गोली मारकर हत्या करने, 1 अप्रैल को भूसा व्यवसायी रविन्द्र चौहान की जासो रोड में गोली मारकर हत्या करने, 3 अप्रैल 2019 को अनिल यादव को गोली मारकर हत्या करने के अलावा अलग-अलग थाना क्षेत्रों में दो लोगों की गोली मारकर घायल करने का आरोप.

Intro:बक्सर/एंकर- लगातर हत्या और लूट की घटनाओं से बक्सर को दहला देने वाला अपराध की दुनिया का मास्टर माइंड राहुल कुमार उर्फ बंटी यादव अपने 6 गुर्गों के साथ हुआ गिरफ्तार ,पुलिस ने ली राहत की सांस।


Body:बक्सर नगर थाना क्षेत्र के इटाढ़ी गुमटी के पास स्थित पुलिस चौकी से 4 मई 2019 को दानापुर विश्वसरैया कलोनी निवासी अभिषेक रंजन से अपराधियो ने बी0 आर0 01 बी0 भी0 बैगनार कार एवं एटीएम कार्ड लूट कर पुलिस को खुली चुनवती दे डाली थी। पुलिस चौकी के पास हुए इस वारदात से पुलिस की नींद हराम हो गई थी ,आननफानन में बक्सर पुलिस कप्तान की देख रेख में एक टीम का गठन कर जब जांच किया गया, तो पता चला बक्सर शहर के अंदर अब तक 90 प्रतिशत लूट, रंगदारी, हत्या, की घटना का अंजाम देने वाला राहुल कुमार उर्फ बंटी यादव के द्वारा ही इस लूट की घटना का अंजाम दिया गया है,जिसके बाद बक्सर पुलिस कप्तान उपेन्द्र नाथ वर्मा के दिशा निर्देशन में सदर डीएसपी के नेतृत्व में एक टीम तैयार की गई और इस टीम ने बकसर गोलंबर से लूट की गाड़ी में बैठे मास्टरमाइंड राहुल कुमार के साथ उसके 6 अन्य गुर्गों को गिरफ्तार कर लिया। वही इस मामले की जानकारी देते हुए बक्सर पुलिस कप्तान उपेन्द्र नाथ वर्मा ने बताया कि , तीन हत्या एवं कई लूट के मास्टर माइंड है,बंटी यादव जो हर घटना को अलग -अलग अपराधियो के साथ मिलकर अंजाम देता था।

byte -उपेन्द्र नाथ वर्मा पुलिस कप्तान


Conclusion:गौरतलब है कि,15 मार्च 2019 को गिरफ्तार अपराधी बंटी यादव ने अंडा व्यवसायी को गोली मारकर हत्या कर दी थी जिसके बाद 1 अप्रैल को भूसा व्यवसायी रविन्द्र चौहान को जासो रोड में गोली मारकर हत्या ,3 अप्रैल 2019 को अनिल यादव को गोली मारकर हत्या,करने के अलावे अलग अलग थाना क्षेत्र में दो लोगो को गोली मारकर घायल करने के अलावे कई लूट कांड में इसकी संलिप्तता रहा है,
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.