बक्सर: जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के एक गांव से मानवता को शर्मसार कर देने वाली एक खबर सामने आई है. जहां घर में सो रही गर्भवती महिला के साथ गांव के दो युवकों ने घर में घुसकर सामुहिक दुष्कर्म (Gangrape In Buxar) की घटना को अंजाम दिया है. जानकारी के अनुसार, पीड़िता घर के दरवाजे को खोलकर अपने बच्चों के साथ घर में सो रही थी. उसी दौरान पड़ोस के रहने वाले दो युवक घर में घुस गए और घटना को अंजाम दिया. शोरगुल सुन पीड़िता के बच्चों की जब नींद टूटी तो चिल्लाना शुरू किया, जिसके बाद दोनों आरोपी भाग निकले.
यह भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर: नाबालिग किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म, एक आरोपी गिरफ्तार
इस घटना को लेकर पीड़िता के परिजनों ने बताया कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र की रहने वाली गर्भवती महिला शुक्रवार की रात अपने घर में सोयी थी. दरवाजा खुला था. इसी बीच गांव का रहने वाला गोलू चौहान और लाल जी चौहान घर में घुस गया. महिला के साथ जबदस्ती करते हुए दोनों ने महिला के साथ दुष्कर्म किया. इसी बीच उसके बच्चे जाग गए और चिल्लाने लगे. उसकी आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे. लोगों ने देखा कि गोलू और लालजी चौहान महिला के घर से भाग रहे हैं. आसपास के लोगों ने दोनों को पकड़ लिया.
इसी बीच दोनों युवकों के परिजन और अन्य लोगों को सूचना मिली कि कुछ लोगों ने गोलू और लाल जी चौहान को पकड़ लिया है. सूचना मिलते ही दोनों के घरवाले लाठी-डंडे लेकर मौके पर पहुंच गए. लाठी-डंडे के बल पर दोनों आरोपितों को छुड़ा लिया. इसके बाद महिला ने इसकी सूचना मुफस्सिल थाने की पुलिस को दिया.
'मामला दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. पीड़ित महिला की मेडिकल जांच करायी गयी है. मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.' -नीतू प्रिया, महिला थानाध्यक्ष
यह भी पढ़ें- Patna Crime News: चापाकल से पानी लाने गई युवती का अपहरण कर सामुहिक दुष्कर्म