ETV Bharat / state

बक्सर में बड़ी वारदात : पेट्रोल पंप मैनेजर की गोली मारकर हत्या, बैंक के गेट पर दिया घटना को अंजाम - Manager Manoj Kumar Paswan

बक्सर में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. एक बार फिर बैंक में पैसा जमा करने जा रहे पेट्रोल पंप मैनेजर की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या (Murder In Buxar) कर दी गई. आगे पढ़ें पूरी खबर...

ं
author img

By

Published : Mar 21, 2022, 2:09 PM IST

Updated : Mar 21, 2022, 2:54 PM IST

बक्सरः बिहार के बक्सर से बड़ी खबर आई है. जहां एक पेट्रोल पंप मैनेजर की गोली मारकर हत्या (Petrol Pump Manager Shot Dead in buxar) कर दी गई. बताया जाता है कि मैनेजर बैंक में पैसा जमा करने जा रहे थे. उसी दौरान ये घटना हुई. हत्या के बाद पैसे लूटकर अपराधी फरार हो गए. मृत मैनेजर की शिनाख्त मनोज कुमार पासवान (Manager Manoj Kumar Paswan) के रूप में हुई है, जो औद्योगिक थाना क्षेत्र के मंझरिया गांव के रहने वाले थे. मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

ये भी पढ़ें- छपरा में JDU प्रदेश उपाध्यक्ष के पोते की गोली मारकर हत्या, बहन से चेन छिनतई पर किया था विरोध

बैंक के गेट पर दिया घटना को अंजामः जानकारी के अनुसार नया भोजपुर ओपी के प्रतापसगर स्थित पेट्रोल पम्म मैनेजर स्थानीय इलाहाबाद बैंक में पैसा जमा करने जा रहे थे. जैसे ही वह बैंक के गेट पर पहुंचे बाइक पर सवार 2 अपराधियों ने उनके सीने में 2 गोली मार दी. जिससे वो घायल होकर गिर पड़े. उसके बाद अपराधी पैसा लूटकर फरार हो गए. गोली चलने की आवाज सुनते ही घटनास्थल पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने खून से लथपथ पेट्रोल पंप मैनेजर को अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उसकी मौत हो गई.

ये भी पढ़ें- सारण में लूट के दौरान गोलीबारी, स्वर्ण व्यवसायी समेत 2 लोग गंभीर रूप से घायल, पटना रेफर

क्या कहते हैं प्रत्यक्षदर्शी : घटना के प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मैनेजर अक्सर इस बैंक में पैसा जमा करने के लिए आते थे. आज भी जैसे ही बैंक के मुख्य गेट पर प्रवेश कर रहे थे, तभी बाइक पर सवार अपराधियों ने हत्या की नीयत से बैक टू बैक उनकी सीने में 2 गोली मारी और पैसा लेकर फरार हो गए.


क्या कहती है पुलिसः इस घटना की पुष्टि करते हुए एसपी नीरज कुमार सिंह ने कहा कि पैसा जमा करने जाने के दौरान अपराधियों ने गोली मारी है. जिसमें पेट्रोल पंप मैनेजर की मौत हो गई है. अपराधियों की धर पकड़ के लिए जिले के सभी रुट के थानेदारों के अलावे अन्य पुलिस कर्मियों को लगया गया है. वो खुद इस केस को देख रहे हैं. हत्या लूट के लिए हुई या किन्हीं और कारणों से की गई, ये जांच के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP




बक्सरः बिहार के बक्सर से बड़ी खबर आई है. जहां एक पेट्रोल पंप मैनेजर की गोली मारकर हत्या (Petrol Pump Manager Shot Dead in buxar) कर दी गई. बताया जाता है कि मैनेजर बैंक में पैसा जमा करने जा रहे थे. उसी दौरान ये घटना हुई. हत्या के बाद पैसे लूटकर अपराधी फरार हो गए. मृत मैनेजर की शिनाख्त मनोज कुमार पासवान (Manager Manoj Kumar Paswan) के रूप में हुई है, जो औद्योगिक थाना क्षेत्र के मंझरिया गांव के रहने वाले थे. मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

ये भी पढ़ें- छपरा में JDU प्रदेश उपाध्यक्ष के पोते की गोली मारकर हत्या, बहन से चेन छिनतई पर किया था विरोध

बैंक के गेट पर दिया घटना को अंजामः जानकारी के अनुसार नया भोजपुर ओपी के प्रतापसगर स्थित पेट्रोल पम्म मैनेजर स्थानीय इलाहाबाद बैंक में पैसा जमा करने जा रहे थे. जैसे ही वह बैंक के गेट पर पहुंचे बाइक पर सवार 2 अपराधियों ने उनके सीने में 2 गोली मार दी. जिससे वो घायल होकर गिर पड़े. उसके बाद अपराधी पैसा लूटकर फरार हो गए. गोली चलने की आवाज सुनते ही घटनास्थल पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने खून से लथपथ पेट्रोल पंप मैनेजर को अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उसकी मौत हो गई.

ये भी पढ़ें- सारण में लूट के दौरान गोलीबारी, स्वर्ण व्यवसायी समेत 2 लोग गंभीर रूप से घायल, पटना रेफर

क्या कहते हैं प्रत्यक्षदर्शी : घटना के प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मैनेजर अक्सर इस बैंक में पैसा जमा करने के लिए आते थे. आज भी जैसे ही बैंक के मुख्य गेट पर प्रवेश कर रहे थे, तभी बाइक पर सवार अपराधियों ने हत्या की नीयत से बैक टू बैक उनकी सीने में 2 गोली मारी और पैसा लेकर फरार हो गए.


क्या कहती है पुलिसः इस घटना की पुष्टि करते हुए एसपी नीरज कुमार सिंह ने कहा कि पैसा जमा करने जाने के दौरान अपराधियों ने गोली मारी है. जिसमें पेट्रोल पंप मैनेजर की मौत हो गई है. अपराधियों की धर पकड़ के लिए जिले के सभी रुट के थानेदारों के अलावे अन्य पुलिस कर्मियों को लगया गया है. वो खुद इस केस को देख रहे हैं. हत्या लूट के लिए हुई या किन्हीं और कारणों से की गई, ये जांच के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP




Last Updated : Mar 21, 2022, 2:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.