बक्सर: कोरोना वायरस के संक्रमण का भय लोगों को इतना सताने लगा है कि लोग अब खुद को सिस्टमेटिक बनाने लगे हैं. जो काम करने में लोगों को अपनी बेइज्जती लगती थी, वो काम अब बिना कहे कर रहे हैं. ऐसा ही कुछ जिले के मेडिकल स्टोर्स पर विशेष रूप से देखने को मिल रहा है जहां लोग दवा लेने के लिए खुद ही लाइन में लगकर अपनी बारी का इंतजार करते हैं.
सिस्टमेटिक होने लगें हैं लोग
कोरोना का कहर पूरी दुनिया में जारी है. भारत में 24 मार्च से ही लॉक डाउन है. कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए देशवासियों से प्रधानमंत्री ने सोशल डिस्टनसिंग का पालन करने की अपील की है. कोरोना संक्रमण का भय कहिए या प्रधानमंत्री की अपील का असर कि लोग अब खुद सोशल डिस्टनसिंग का पालन करते हुए सिस्टमेटिक होने लगे हैं.
कुछ लोगों को महसूस होती है बेइज्जती
ऐसे में अब जरूरी सामानों के लिए लोग दुकानों पर पहुंचते ही लाइन में लग जा रहें हैं. हालांकि दवा दुकानदार फरीदी ने बताया कि अभी भी कुछ लोग ऐसे हैं, जिनको लाइन में लगने में बेइज्जती महसूस होती है.