बक्सर: बिहार के बक्सर में आत्महत्या करने गई दो किशोरियों को लोगों ने बचाया है. सुबह नगर थाना क्षेत्र के रामरेखा घाट पर आत्महत्या करने के नियत से एक युवती ने उफनती गंगा नदी में छलांग लगा दी. नदी में स्नान कर रहे लोगों ने उसे बड़ी मशक्कत के बाद नदी से सकुशल बाहर निकाला. इसके कुछ ही देर बाद धनसोइ थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली युवती अपनी मामी के प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या करने की नीयत से रामरेखा घाट पर पहुंच गई.
लोगों ने बचाई युवती की जान: समय रहते लोगो ने किशोरी को नदी में छलांग लगाने से पहले ही पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. दोनों लड़कियों को नगर थाने की पुलिस के हवाले कर दिया गया है. पहली घटना सुबह 6:30 बजे की है जब एक 15 वर्षीय किशोरी ने पहले अपना बैग और स्मार्टफोन को गंगा घाट पर ही फेक दिया उसके बाद उफनती गंगा नदी में छलांग लगाकर जान देने की कोशिश की.
गंगा घाट पर अफरा-तफरी: किशोरी ने अपनी पहचान नगर थाना क्षेत्र निवासी के रूप में बताई है. हालांकि वह आत्महत्या क्यो करना चाहती थी इस बात की जानकारी अभी नहीं हो पाई है. वहीं दूसरी घटना में किशोरी मामी की प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या करने की नीयत से रामरेखा घाट पर पहुंची थी. उसने बताया कि वह धनसोई थाना क्षेत्र की निवासी है उसके माता-पिता का देहांत हो गया है और वह मामा-मामी के साथ ही रहती है. मामा बाहर काम करते हैं और मामी उसे छोटी-छोटी बात पर पीटती रहती है. ऐसे में उसने अपनी जीवन लीला समाप्त करने की नियत से इस गंगा तट पर आई है.
"मैं धनसोई थाना क्षेत्र की निवासी हूं. मेरे माता-पिता का देहांत हो गया है और मैं मामा-मामी के साथ ही रहती हूं. मामा बाहर काम करते हैं और मामी मुझे पीटती रहती है. इससे परेशान होकर मैं यहां आत्महत्या करने आई थी."-किशोरी
क्या कहते है स्थानीय लोग: दोनों घटना की जानकारी देते हुए स्थानीय लोगों ने बताया कि नगर थाने क्षेत्र की किशोरी ने पहले अपना बैग और स्मार्ट फोन को गंगा घाट पर ही फेक दिया. जिसके बाद नदी में आत्महत्या करने की नीयत से छलांग लगा दी. गंगा स्नान कर रहे लोगो ने उसे बचाकर बाहर निकाला और पुलिस के हवाले कर दिया. इस घटना के एक घण्टे बाद धनसोइ थाना क्षेत्र के एक लड़की भी आत्महत्या करने की नीयत से गंगा तट पर पहुंची थी. थानाध्यक्ष ने कहा कि घटना की सूचना कई लोगों ने कई बार दी, जिसके बाद मौके पर पुलिस भेजी गई है. लड़कियों को थाने में लाया गया है.
"एक ही घटना की सूचना कई लोगों ने कई बार दी, जिसके बाद मौके पर पुलिस भेजी गई है. लड़कियों को थाने में लाया गया है, इसके बाद आगे के कार्रवाई की जाएगी."-रंजीत कुमार सिन्हा, प्रभारी थानाध्यक्ष