बक्सर: जिले के सिकरौल थाना क्षेत्र के भदार गांव में शराब की छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर लोगों ने हमला बोल दिया. घटना के बाद पुलिस की टीम पिछे हट गई. बावजूद लोगों ने स्थानीय चौकीदार के घर में जाकर जमकर उत्पात मचाया. इसको लेकर पीड़ित चौकीदार का कहना है कि लोगों को शक था कि हमने ही पुलिस टीम को अवैध शराब के बारे में सूचना दी है. चौकीदार ने पुलिस से अपनी सुरक्षा की गुहार लगाई है.
'चौकीदार के घर पर हमला'
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि सिकरौल थाना क्षेत्र के भदार गांव के महादलित बस्ती में पुलिस को अवैध शराब के बारे में गुप्त सूचना मिली थी. जिसके बाद पुलिस दल-बल के साथ स्थानीय चौकीदार को लेकर गांव में छापेमारी करने के लिए गई. लेकिन बस्ती में पुलिस के पहुंचते ही लोगों ने पुलिस की टीम पर पथराव शुरू कर दी. हालांकि, बाद में पुलिस ने पथराव कर रहे लोगों को किसी तरह खदेड़ा. पुलिस के लौटने के बाद लोगो ने चौकीदार के घर पर हमला बोल दिया. घटना के बाद पुलिस ने दर्जनों लोगों पर एफआईआर दर्ज किया है.
जांच के बाद दोषियों पर होगी कार्रवाई- एसपी
मामले की जानकारी देते हुए एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस सिकरौल थाना क्षेत्र के भदार गांव के महादलित टोले में शराब की छापेमारी करने के लिए गई हुई थी. जहां लोगों ने पुलिस टीम पर हमला किया है. घटना के बाद गश्ती दल को बुलाकर स्थिति को नियंत्रित किया गया. पुलिस छापेमारी के बाद लोगों ने चौकीदार के घर पर हमला कर तोड़फोड़ भी की है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है. पुलिस टीम पर हमाला करने वाले लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
गौरतलब है कि लॉकडाउन के वजह से अंतर्राज्यीय सिमा सील होने के बाद शराब माफियाओं ने देशी शराब का उत्पादन शुरू किया था. पिछले एक महीने में बक्सर पुलिस ने कई अवैध शराब ठिकानों को ध्वस्त किया है.