बक्सर: जिले में देर रात हुए बेमौसम बरसात और आकाशीय बिजली गिरने से 5 बीघा धान जलकर राख हो गया. नावानगर थाना क्षेत्र के नोखपुर गांव में आकाशीय बिजली गिरने से खलिहान में रखा धान पूरी तरह से जलकर राख की ढेर में तब्दील हो गया है. जिससे किसानों को भारी नुकसान हुआ है.
राख में तब्दील हुआ फसल
नोखपुर गांव के किसान मदन पांडेय ने बताया कि देर रात तेज आवाज के साथ आसमान में बिजली कड़कने लगी. जिससे डरकर लोग घर में छुप गए. कुछ देर बाद आग की लपटें उठने लगी, तो हम लोग खलिहान पहुंचे. जहां किसान विजय यादव ने 5 बीघा खेत का फसल काटने के बाद खलिहान में रखा था. जो पूरी तरह से जलकर राख में तब्दील हो गया.
ये भी पढ़ें: CM के आगमन पर प्रशासन अलर्ट, 17 दिसंबर को औरंगाबाद आएंगे नीतीश कुमार
बारिश से किसानों में मायूसी
ग्रामीणों के काफी प्रयास के बाद आग पर काबू पाया गया. जिससे खलिहान में रखे अन्य किसानों के फसल को बचा लिया गया. बता दें कि जिले में देर रात से रुक-रुक कर हो रही बारिश से किसानों में मायूसी है. खरीफ फसल की कटाई के बाद रवि फसल को बोने का इंतजार कर रहे किसानों में मायूसी छा गई है.