ETV Bharat / state

बक्सर: आकाशीय बिजली गिरने से 5 बीघा धान की फसल जलकर राख - बिजली गिरने से फसल बर्बाद

ग्रामीणों के काफी प्रयास के बाद आग पर काबू पाया गया. जिससे खलिहान में रखे अन्य किसानों के फसल को बचा लिया गया. देर रात से रुक-रुक कर हो रही बारिश से किसानों में मायूसी है.

paddy crop burnt  due to lightning in buxar
बिजली गिरने से 5 बीघा धान का फसल जलकर राख
author img

By

Published : Dec 13, 2019, 11:15 AM IST

बक्सर: जिले में देर रात हुए बेमौसम बरसात और आकाशीय बिजली गिरने से 5 बीघा धान जलकर राख हो गया. नावानगर थाना क्षेत्र के नोखपुर गांव में आकाशीय बिजली गिरने से खलिहान में रखा धान पूरी तरह से जलकर राख की ढेर में तब्दील हो गया है. जिससे किसानों को भारी नुकसान हुआ है.

राख में तब्दील हुआ फसल
नोखपुर गांव के किसान मदन पांडेय ने बताया कि देर रात तेज आवाज के साथ आसमान में बिजली कड़कने लगी. जिससे डरकर लोग घर में छुप गए. कुछ देर बाद आग की लपटें उठने लगी, तो हम लोग खलिहान पहुंचे. जहां किसान विजय यादव ने 5 बीघा खेत का फसल काटने के बाद खलिहान में रखा था. जो पूरी तरह से जलकर राख में तब्दील हो गया.

जानकारी देते किसान

ये भी पढ़ें: CM के आगमन पर प्रशासन अलर्ट, 17 दिसंबर को औरंगाबाद आएंगे नीतीश कुमार

बारिश से किसानों में मायूसी
ग्रामीणों के काफी प्रयास के बाद आग पर काबू पाया गया. जिससे खलिहान में रखे अन्य किसानों के फसल को बचा लिया गया. बता दें कि जिले में देर रात से रुक-रुक कर हो रही बारिश से किसानों में मायूसी है. खरीफ फसल की कटाई के बाद रवि फसल को बोने का इंतजार कर रहे किसानों में मायूसी छा गई है.

बक्सर: जिले में देर रात हुए बेमौसम बरसात और आकाशीय बिजली गिरने से 5 बीघा धान जलकर राख हो गया. नावानगर थाना क्षेत्र के नोखपुर गांव में आकाशीय बिजली गिरने से खलिहान में रखा धान पूरी तरह से जलकर राख की ढेर में तब्दील हो गया है. जिससे किसानों को भारी नुकसान हुआ है.

राख में तब्दील हुआ फसल
नोखपुर गांव के किसान मदन पांडेय ने बताया कि देर रात तेज आवाज के साथ आसमान में बिजली कड़कने लगी. जिससे डरकर लोग घर में छुप गए. कुछ देर बाद आग की लपटें उठने लगी, तो हम लोग खलिहान पहुंचे. जहां किसान विजय यादव ने 5 बीघा खेत का फसल काटने के बाद खलिहान में रखा था. जो पूरी तरह से जलकर राख में तब्दील हो गया.

जानकारी देते किसान

ये भी पढ़ें: CM के आगमन पर प्रशासन अलर्ट, 17 दिसंबर को औरंगाबाद आएंगे नीतीश कुमार

बारिश से किसानों में मायूसी
ग्रामीणों के काफी प्रयास के बाद आग पर काबू पाया गया. जिससे खलिहान में रखे अन्य किसानों के फसल को बचा लिया गया. बता दें कि जिले में देर रात से रुक-रुक कर हो रही बारिश से किसानों में मायूसी है. खरीफ फसल की कटाई के बाद रवि फसल को बोने का इंतजार कर रहे किसानों में मायूसी छा गई है.

Intro:आकाशीय बिजली गिरने से खलिहान में रखे 5 बीघा धान जलकर राख किसानो में छाई मायूसीBody:बक्सर-देर रात हुए बेमौसम बरसात एवं आकाशीय बिजली गिरने से किसानो की कमर ही टूट गई है,देर रात नावानगर थाना क्षेत्र के नोखपुर गांव में आकाशीय बिजली गिरने से खलिहान में रखे धान पूरी तरह से जलकर राख की ढेर में तब्दील हो गया है,इस घटना को लेकर नोखपुर गांव के किसान मदन पांडेय ने बताया कि, देर रात तेज आवाज के साथ आसमान में गड़गड़ाहट हुआ,जिससे डरकर लोग घर मे ही छुप गए,कुछ देर बाद आग की लफ्टा उठने लगी तो हम लोग भागे भागे खलिहान में गये जंहा किसान बिजय यादव के 5 बीघा खेत का फशल कटाई कर खलिहान में रखा गया था,जो पूरी तरह से जलकर राख में तब्दील हो गया,ग्रामीणों की अथक प्रयास के बाद आग पर काबू पाया गया जिससे खलिहान में रखे अन्य किसानो की फशल बच्चा ली गई,

हम आपको बताते चले कि बक्सर जिला में देर रात से रुक रुक कर हो रहे बारिश एवं कुदरत के इस कहर से किसानों में घोर मायूसी है,खरीफ फशल की कटाई के बाद रवि फशल की बुवाई का इंतजार कर रहे किसानों के बीच मायूसी छा गई है।

Byte मदन पांडेय किसान

ByteConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.