ETV Bharat / state

बक्सर में जंगली सूअर के हमले में 1 की मौत, 4 जख्मी, दो की हालत नाजुक - ईटीवी न्यूज

बक्सर में जंगली सूअर के हमले में एक व्यक्ति की मौत (one person died in buxar) हो गयी तथा 4 लोग घायल हो गये. इसमें 2 की हालत गम्भीर बतायी जा रही है. गंभीर रूप से जख्मी लोगों का पीएमसीएच में इलाज चल रहा है. वन विभाग को इस घटना की सूचना दी गयी थी लेकिन कोई कर्मी अधिकारी नहीं पहुंचा. इस हमले के चलते लोगों में भय व्याप्त है. डर से लोग घरों में छिपे हैं.

जंगली सूअर
जंगली सूअर
author img

By

Published : Mar 28, 2022, 2:27 PM IST

बक्सर: बिहार के बक्सर जिले के प्रताप सागर तथा चिलहरी गांव में रविवार को एक जंगली सूअर के हमले (wild boar attack in buxar) में पांच लोग जख्मी हो गये. इलाज के दौरान देर रात एक व्यक्ति की मौत (one person died in wild boar attack in buxar) हो गई जबकि दो लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. दोनों को बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है. इस घटना के बाद दोनों गांवों के ग्रामीण आतंकित हैं. जंगली सूअर से बचाव के लिए लोग घरों में दुबके हैं. स्थानीय लोगों ने बताया कि ग्रामीणों पर हमला करने के बाद सूअर चिलहरी गांव के बधार में जाकर छिप गया है.




सूअर ने अचानक किया हमला: घटना के संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक रविवार शाम 5 बजे जंगली सूअर अचानक चिलहरी की तरफ से राष्ट्रीय राजमार्ग-84 के किनारे स्थित प्रताप सागर गांव के एक टोले में पहुंच गया. वहां रामाशीष महतो की पत्नी रामावती देवी (40 वर्ष) त्रिवेणी महतो (85 वर्ष) एवं गोलाई महतो के 9 वर्षीय पुत्र सन्नी कुमार को जख्मी कर दिया. ग्रामीणों ने सूअर को पकड़ने की कोशिश की लेकिन वह चिलहरी गांव की तरफ भाग निकला. वहां भी उसने दो लोगों को जख्मी कर दिया.

ये भी पढ़ें: किशनगंज में नेपाल से आए हाथियों ने मचाया उत्पात, कई मकान तोड़े, फसलें की बर्बाद

क्या कहते हैं अधिकारी: घायलों में त्रिवेणी महतो की इलाज के दौरान मौत हो गई है जबकि सन्नी कुमार की हालत गंभीर बनी हुई है. उनका इलाज पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है. स्थानीय लोगों के मुताबिक इस घटना की सूचना देने बावजूद भी वन विभाग के अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे. इस घटना को लेकर नया भोजपुर ओपी के एसएचओ ने बताया कि वन विभाग के अधिकारियों को इसकी जानकारी दी गई है. सरकारी प्रवधान के अनुसार मुआवजा दिया जाएगा. जंगली सूअर को पकड़ने को लेकर पूछे जाने पर उन्होंने असमर्थता जतायी और कहा कि यह तो वन विभाग के अधिकारी बताएंगे. वन विभाग के रेंजर के मोबाइल पर फोन किया गया लेकिन उन्होंने नहीं उठाया.

ये भी पढ़ें: खेत में काम कर रहे किसान पर जंगली भैंसों के झुंड ने किया हमला, दर्दनाक मौत

गौरतलब है कि इस घटना के बाद पूरे इलाके के लोग डरे और सहमे हुए हैं. चैत्र महीने में रवि फसल की कटनी जोरशोर से चल रही है लेकिन जंगली सूअर के आतंक से घर से कोई बाहर तक नहीं निकल रहा है. सभी अपनी जान बचाने के लिए घरों में दुबके हुए हैं. इतनी बड़ी घटना होने के बाद भी वन विभाग की ओर से कोई कदम नहीं उठाने के चलते लोगों में रोष है.

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

बक्सर: बिहार के बक्सर जिले के प्रताप सागर तथा चिलहरी गांव में रविवार को एक जंगली सूअर के हमले (wild boar attack in buxar) में पांच लोग जख्मी हो गये. इलाज के दौरान देर रात एक व्यक्ति की मौत (one person died in wild boar attack in buxar) हो गई जबकि दो लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. दोनों को बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है. इस घटना के बाद दोनों गांवों के ग्रामीण आतंकित हैं. जंगली सूअर से बचाव के लिए लोग घरों में दुबके हैं. स्थानीय लोगों ने बताया कि ग्रामीणों पर हमला करने के बाद सूअर चिलहरी गांव के बधार में जाकर छिप गया है.




सूअर ने अचानक किया हमला: घटना के संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक रविवार शाम 5 बजे जंगली सूअर अचानक चिलहरी की तरफ से राष्ट्रीय राजमार्ग-84 के किनारे स्थित प्रताप सागर गांव के एक टोले में पहुंच गया. वहां रामाशीष महतो की पत्नी रामावती देवी (40 वर्ष) त्रिवेणी महतो (85 वर्ष) एवं गोलाई महतो के 9 वर्षीय पुत्र सन्नी कुमार को जख्मी कर दिया. ग्रामीणों ने सूअर को पकड़ने की कोशिश की लेकिन वह चिलहरी गांव की तरफ भाग निकला. वहां भी उसने दो लोगों को जख्मी कर दिया.

ये भी पढ़ें: किशनगंज में नेपाल से आए हाथियों ने मचाया उत्पात, कई मकान तोड़े, फसलें की बर्बाद

क्या कहते हैं अधिकारी: घायलों में त्रिवेणी महतो की इलाज के दौरान मौत हो गई है जबकि सन्नी कुमार की हालत गंभीर बनी हुई है. उनका इलाज पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है. स्थानीय लोगों के मुताबिक इस घटना की सूचना देने बावजूद भी वन विभाग के अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे. इस घटना को लेकर नया भोजपुर ओपी के एसएचओ ने बताया कि वन विभाग के अधिकारियों को इसकी जानकारी दी गई है. सरकारी प्रवधान के अनुसार मुआवजा दिया जाएगा. जंगली सूअर को पकड़ने को लेकर पूछे जाने पर उन्होंने असमर्थता जतायी और कहा कि यह तो वन विभाग के अधिकारी बताएंगे. वन विभाग के रेंजर के मोबाइल पर फोन किया गया लेकिन उन्होंने नहीं उठाया.

ये भी पढ़ें: खेत में काम कर रहे किसान पर जंगली भैंसों के झुंड ने किया हमला, दर्दनाक मौत

गौरतलब है कि इस घटना के बाद पूरे इलाके के लोग डरे और सहमे हुए हैं. चैत्र महीने में रवि फसल की कटनी जोरशोर से चल रही है लेकिन जंगली सूअर के आतंक से घर से कोई बाहर तक नहीं निकल रहा है. सभी अपनी जान बचाने के लिए घरों में दुबके हुए हैं. इतनी बड़ी घटना होने के बाद भी वन विभाग की ओर से कोई कदम नहीं उठाने के चलते लोगों में रोष है.

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.