बक्सर: बिहार के बक्सर जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र अंतर्गत इजरी गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गए. विवाद बढ़ने के बाद फायरिंग भी हुई. जिसमें एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई (One person died in firing in land dispute). जबकि एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया. घायल व्यक्ति को आनन फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया. जहां उनका इलाज चल रहा है.
ये भी पढ़ें- सुपौल में 13 धूर जमीन के विवाद में गोलीबारी, 1 की मौत, 3 घायल
जमीन विवाद में फायरिंग: घटना के संदर्भ में प्राप्त जानकारी के मुताबिक शाम तकरीबन साढ़े 6 बजे स्थानीय निवासी ललन यादव और दूसरे पक्ष के परशुराम पाठक और मुन्नू पाठक के बीच जमीन का विवाद शुरू हो गया और देखते ही देखते गोलीबारी तक पहुंच गई. इस गोलीबारी में सत्येंद्र यादव (35 वर्ष) नामक व्यक्ति की गोली लगने से मौके पर ही मौत हो गई. जबकि प्रदीप यादव (28 वर्ष) नामक व्यक्ति घायल हो गया. प्रदीप यादव की बांह में गोली लगी है. इस घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. गांव में तानव का माहौल हो गया.
गोली लगने से एक व्यक्ति की मौत: स्थानीय लोगों ने घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां उसका इलाज जारी है. घटना के बाद से मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. इधर, वारदात की जानकारी स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है. जिसके पास घटना में प्रयुक्त हथियार भी बरामद कर लिया गया है. एसपी मनीष कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि दो अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गई है. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है.