बक्सर: बिहार के बक्सर में एक शख्स के डूबने की सूचना है. (One Person Drawn In Buxar) हो गई. जिले के सिकरौल लख के पास ठोरा नदी में स्नान करने के दौरान 50 वर्षीय शिवनारायण बीन डूब गए. रास्ते से गुजर रहे राहगीरों की जब उन पर नजर पड़ी तो शोर मचाना शुरू किया, जिसे सुनकर ग्रामीणों ने नदी में छलांग लगाकर उनकी तलाश शुरू की.
ये भी पढ़ें- किशोर को सेल्फी लेने के सनक पड़ी भारी.. नदी में डूबने से हुई मौत
बक्सर में नहाने के दौरान नदी में डूबने से मौत : ग्रामीणों की सूचना पर दलबल के साथ पहुंची सिकरौल पुलिस गोताखोरों के सहारे अधेड़ की तलाश करने कोशिश की. लेकिन पुलिस को भी सफलता नहीं मिली. अंधेरा होने के कारण अधेड़ की तलाशी अभियान रोक दिया गया है. ग्रामीण सुबह होने का इंतजार कर रहे हैं.
'सिकरौल लख पर अंग्रेजों के द्वारा बनाए गए पुराने पुल और हाल ही में उसके पूरब साइड में बनाए गए नए पुल के बीच ठोरा नदी में एक व्यक्ति स्नान करते-करते गहरे पानी में चला गया. इस दृश्य को देख हम लोगों ने काफी हल्ला किया. चिल्लाने की आवाज सुनकर एक साथ दर्जनों ग्रामीणों ने उक्त व्यक्ति को बचाने के लिए नदी में छलांग लगाई .' - सत्येंद्र यादव, प्रत्यक्षदर्शी