ETV Bharat / state

बक्सर में कोरोना विस्फोट, 92 नए पॉजिटिव केस मिले - प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र

बक्सर में सोमवार को 92 कोरोना संक्रमित मरीजों की पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई. जिसके बाद जिलेवासियों में भय का माहौल बन गया है. बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामले को देखते हुए जिला प्रशासन ने सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में भी कोरोना जांच की व्यवस्था शुरू कर दी है.

Buxar
Buxar
author img

By

Published : Jul 28, 2020, 10:39 AM IST

बक्सर: कोरोना संक्रमण के मामले में बक्सर अब खतरनाक स्थिति में पहुंचने लगा है. जिला सूचना और जनसंपर्क पदाधिकारी कन्हैया कुमार के अनुसार जिले में सोमवार को कोविड-19 के 92 संक्रमित व्यक्तियों की पुष्टि हुई है. जिले अब एक्टिव केसों की संख्या 364 हो गई है. वहीं कुल संक्रमितों का आंकड़ा 776 पर पहुंच गया है. अभी तक 10262 सैम्पल टेस्ट हुए हैं. जिनमें से 9681 स्वस्थ हो चुके हैं.

सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में कोरोना जांच
जिलाधिकारी अमन समीर ने बताया कि कोरोना मरीजों के बढ़ी संख्या से न घबराने की जरूरत और न ही डरने की. बस सावधानी की जरूरत है. मास्क और सैनेटाइजर का उपयोग निश्चित रूप से करना है. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए ही कोई कार्य करना है. आगे उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के जांच के लिए पहले औसतन 200 से 225 सैंपल टेस्ट प्रतिदिन किया जाता था, लेकिन अब सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में जांच की व्यवस्था कर दी गई है. इस कारण अब औसतन 550 से ऊपर सैंपल टेस्ट किए जाने का लक्ष्य है. उसी के अनुरूप संक्रमित लोगों की पहचान भी की जा रही है.

सैंपल टेस्ट की बढ़ती संख्या संक्रमण को रोकने में मददगार
डीएम ने बताया कि सोमवार की बढ़ी कोरोना संक्रमितों की संख्या इसी का परिणाम है. इससे संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाए जाने में सहायता मिलेगी. साथ ही उन्होंने लोगों से अपील की है कि घर में रहें सुरक्षित रहें. बाहर अति आवश्यक कार्य के लिए ही निकले. घर से बाहर निकलने पर मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन निश्चित रूप से करें.

संक्रमण की जद में कोरोना योद्धा
जिले में अब कोरोना संक्रमण की जद में कोरोना योद्धा भी आने लगे हैं. चाहे वे स्वास्थ्यकर्मी हों, पुलिस वाले हों या अन्य जिला प्रशासन के अधिकारी व कर्मचारी संक्रमण के चपेट में हर विभाग आ चुका है. बावजूद इसके इन योद्धाओं के हौसले में कोई कमी नहीं आई है.

बक्सर: कोरोना संक्रमण के मामले में बक्सर अब खतरनाक स्थिति में पहुंचने लगा है. जिला सूचना और जनसंपर्क पदाधिकारी कन्हैया कुमार के अनुसार जिले में सोमवार को कोविड-19 के 92 संक्रमित व्यक्तियों की पुष्टि हुई है. जिले अब एक्टिव केसों की संख्या 364 हो गई है. वहीं कुल संक्रमितों का आंकड़ा 776 पर पहुंच गया है. अभी तक 10262 सैम्पल टेस्ट हुए हैं. जिनमें से 9681 स्वस्थ हो चुके हैं.

सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में कोरोना जांच
जिलाधिकारी अमन समीर ने बताया कि कोरोना मरीजों के बढ़ी संख्या से न घबराने की जरूरत और न ही डरने की. बस सावधानी की जरूरत है. मास्क और सैनेटाइजर का उपयोग निश्चित रूप से करना है. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए ही कोई कार्य करना है. आगे उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के जांच के लिए पहले औसतन 200 से 225 सैंपल टेस्ट प्रतिदिन किया जाता था, लेकिन अब सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में जांच की व्यवस्था कर दी गई है. इस कारण अब औसतन 550 से ऊपर सैंपल टेस्ट किए जाने का लक्ष्य है. उसी के अनुरूप संक्रमित लोगों की पहचान भी की जा रही है.

सैंपल टेस्ट की बढ़ती संख्या संक्रमण को रोकने में मददगार
डीएम ने बताया कि सोमवार की बढ़ी कोरोना संक्रमितों की संख्या इसी का परिणाम है. इससे संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाए जाने में सहायता मिलेगी. साथ ही उन्होंने लोगों से अपील की है कि घर में रहें सुरक्षित रहें. बाहर अति आवश्यक कार्य के लिए ही निकले. घर से बाहर निकलने पर मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन निश्चित रूप से करें.

संक्रमण की जद में कोरोना योद्धा
जिले में अब कोरोना संक्रमण की जद में कोरोना योद्धा भी आने लगे हैं. चाहे वे स्वास्थ्यकर्मी हों, पुलिस वाले हों या अन्य जिला प्रशासन के अधिकारी व कर्मचारी संक्रमण के चपेट में हर विभाग आ चुका है. बावजूद इसके इन योद्धाओं के हौसले में कोई कमी नहीं आई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.