बक्सर: लोकसभा चुनाव को लेकर एनडीए पूरे दमखम के साथ चुनावी मैदान में उतर चुकी है. इस कड़ी में एनडीए द्वारा आयोजित 'विजय संकल्प सभा' में मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने जनता से दोहरा संवाद किया.
उन्होंने वहां उपस्थित लोगों से केंद्र और राज्य सरकार के सहयोग से चलाई जा रही योजनाओं के बारे में लोगों से जायजा लिया. इस सभा में पुरुष ही नहीं बल्कि महिलाओं ने भी मैं भी चौकीदार, हम सब चौकीदार का नारा बुलंद किया.
नमो के बारे में बोली महिला
कार्यक्रम के दौरान मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने एक महिला से पूछा कि महिलाओं के लिए केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही सबसे महत्वपूर्ण योजना के बारे में बताएं. तभी महिला ने बीच भीड़ से उठकर कहा उज्जवला योजना महिलाओं के लिए सबसे कारगर योजना है. हमें ऐसा ही प्रधानमंत्री चाहिए जो गरीबों की चिंता करता हो. केवल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और इस देश के पुरुष ही नहीं बल्कि यहां की महिलाएं भी चौकीदार है. उसने 'हम सब चौकीदार हैं' की बात कही.
मौके पर बोले राज्य परिवहन मंत्री
लोगों के उत्साह देख कर राज्य सरकार के परिवहन मंत्री संतोष निराला ने कहा कि यह बड़ी ही खुशी की बात है कि आम आवाम भी केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को बखूबी जानती है. लोकतंत्र में इससे अच्छी बात नहीं हो सकती है.